कम उम्र में टेलीविजन पर डेब्यू करने वाली 10 अभिनेत्रियां, नंबर 1 की उम्र थी सिर्फ 5 साल

0
2053
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की तरह ही आज टीवी जगत में कई अभिनेत्रियां है जो बहुत पॉपुलर है और अपनी खास जगह बना चुकी है लेकिन आज हम आपको बहुत कम उम्र में टीवी पर डेब्यू करने वाली 10 अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिनके बारे आप शायद ही जानते होंगे, आईये जानते है इन अभिनेत्रियों के बारे में!
दिगांगना सूर्यवंशी

22 वर्षीय खूबसूरत अभिनेत्री दिगांगना सूर्यवंशी ने साल 2002 में आए टेलीविजन ‘क्या हादसा, क्या हकीकत’ से डेब्यू किया था तब उनकी उम्र सिर्फ 5 साल थी।
निया शर्मा

जमाई राजा फेम अभिनेत्री निया शर्मा ने 20 साल की उम्र में टेलीविजन पर डेब्यू किया था। उन्होंने साल 2007 में आई टीवी ‘सीरियल काली – एक अग्निपरीक्षा’ से डेब्यू किया था।
सृति झा 

टीवी की जानी मानी अभिनेत्री सृति झा ने 20 साल की उम्र में टेलीविजन ‘धूम मचाओ धूम’ (2006) से डेब्यू किया था।
सोनारिका भदौरिया 

देवों के देव…महादेव टीवी सीरियल फेम अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया ने 19 साल की उम्र में टीवी सीरियल ‘तुम देना साथ मेरा’ (2011) से डेब्यू किया था।
क्रिस्टल डिसूजा 

अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा ने साल 2007 के टेलीविजन ‘कहे न कहे’ से डेब्यू किया। तब उनकी उम्र सिर्फ 17 साल थी।
नीति टेलर

टीवी की क्यूट और खूबसूरत अभिनेत्री नीति टेलर ने सिर्फ 15 साल की उम्र में टेलीविजन ‘प्यार का बंधन’ (2002) से डेब्यू किया था।
जेनिफर विंगेट

टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने ‘शाका लाका बूम बूम’ से टेलीविजन डेब्यू किया था तब उनकी उम्र 15 साल थी।
हैली शाह 

स्वरागिनी फेम अभिनेत्री हैली शाह ने सिर्फ 14 साल की उम्र में टेलीविजन गुलाल (2010) से डेब्यू किया था।
अविका गोर

टीवी एक्ट्रेस अविका गोर ने 11 साल की उम्र में टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ से डेब्यू किया था।
जन्नत जुबैर रहमानी

18 वर्षीय टेलीविजन की खूबसूरत अभिनेत्री जन्नत जुबैर रहमानी ने 9 साल की उम्र में टीवी सीरियल ‘दिल मिल गए’ से डेब्यू किया था। इसमें जन्नत ने एक पेशेंट तमन्ना की भूमिका निभाई थी।
 

- Advertisement -