
एक वक्त ऐसा था कि जब बॉलीवुड अभिनेत्रियां बिना मेकअप के सामने आने में हिचकिचाती थीं। अब समय काफी बदल गया है और हीरोइनें बिना मेकअप भी फैंस के सामने आने से कतराती नहीं है। कई सेलिब्रिटी इस तरह की सेल्फी पोस्ट कर चुके हैं तो कई लोग बिना मेकअप स्पॉट हुए। देखिए बॉलीवुड की दिग्गज हीरोइनों की बिना मेकअप वाली तस्वीरें
बॉलीवुड के अलावा काजल अग्रवाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। काजल ने कुछ वक्त पहले बिना मेकअप तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। अपनी तस्वीर के साथ काजल ने लिखा था कि ‘लोग अपने आपको और ज्यादा खोज नहीं सकते। हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां लोग बाहरी खूबसूरती पाने के लिए पागल हैं क्योकि सोशल मीडिया पर ऐसी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ावा दिया जाता है। लाखों रुपये कॉस्मेटिक्स और सौंदर्य उत्पादों पर खर्च कर दिए जाते हैं इस वादे के साथ कि एक परफेक्ट बॉडी मिलेगी।’
सारा अली खान की आखिरी रिलीज फिल्म ‘लव आजकल 2’ है। इस फिल्म में कार्तिक और आर्यन की जोड़ी लोगों को पसंद आई लेकिन फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। कुछ दिन पहले सारा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। इस दौरान वह बिना मेकअप किए हुए दिखी थीं।
फैशन डीवा कही जाने वाली सोनम कपूर हमेशा परफेक्ट लुक में दिखती हैं। कुछ दिन पहले सोनम ने अपने बिना मेकअप वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद ये तस्वीर शेयर की थी।उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ‘बिना मेकअप के’।
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं। 44 साल की उम्र में भी उनके चेहरे पर अब भी नूर बरकरार है। सुष्मिता की बिना मेकअप वाली ये तस्वीर देखिए।
कटरीना कैफ भी हाल ही में जिम के बाहर बिना मेकअप स्पॉट हुई थीं। खास बात यह है कि कटरीना बिना मेकअप के भी तस्वीरों में सुंदर लग रही हैं। कटरीना आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘भारत’ फिल्म में नजर आई थीं।