
दोस्तों बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर लन्दन से आने के बाद से लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। कभी प्रेग्नेंसी की अफवाहों लेकर तो कभी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं कनिका कपूर का समर्थन के कारन उनको लोगो ने ट्रोल किया था। इस बीच अभिनेत्री ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को घर पर रहने की सलाह। जिसके बाद एक बार फिर से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।
वीडियो में सोनम ने सलवार सूट पहना हुआ है। साथ ही लंबे ईयररिंग्स कैरी किए हैं। सोनम के मेकअप को लेकर यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा- ‘क्या हाल बना रखा है?’ एक अन्य ने लिखा- ‘आपने ज्यादा मेकअप कर रखा है या टैनिंग हो गई है? बीमार लग रही हो।’
नमस्कार@PiyushGoyal @PMOindia pic.twitter.com/gbHxQeShWp
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) March 22, 2020
एक यूजर ने सोनम को लिखा- ‘इतना घटिया मेकअप, आप खुद बीमार लग रही हैं।’ एक अन्य ने कमेंट किया- ‘चेहरा लाल क्यों हो रखा है?’ एक अन्य ने कहा- ‘मेकअप एक्स्ट्रा लगा लिया है।’जहां कुछ लोग ट्रोल कर रहे थे वहीं एक फैन ने सोनम के बारे में लिखा- ‘शायद उन्होंने कैमरे का Vivid फिल्टर ऑन कर लिया है।’ सोनम ने उस यूजर के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘हां’।