
दोस्तों कोरोना वायरस माहमारी के चलते हमारे पीएम मोदी ने देश भर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खुद को परिवार के साथ घर में समय बिताने का मौका मिल रहा है। और अलग अलग इसके साथ ही सभी सोशल मीडिया पर अपने क्लालिटी टाइम की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
हाल ही में शाहिद कपूर का लॉकडाउन में पत्नी मीरा राजपूत के लिए शेफ बन गए है। फिल्म में तो शाहिद कपूर को कई तरह के किरदारों में फैंस ने देखा होगा लेकिन लॉक डाउन के बीच शाहिद कपूर रीयल लाइफ में बतौर शेफ सामने आए हैं। शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत के लिए पैनकेक बनाया है।
बता दे की शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो सभी को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। पीएम मोदी के लॉकडाउन वाले आदेश के बाद उन्होंने सभी से घर में रहने की अपील भी की थी। शाहिद कपूर अपनी फिल्म जर्सी की तैयारी कर रहे हैं। अभी कोरोना के चलते फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है।