
दोस्तों बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान के साथ दबंग फिल्म में काम कर चुकी एक्टर, डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई फिल्मों में डेब्यू के बाद से दिन ब दिन खूबसूरत और स्टाइलिश होती जा रही हैं। लॉकडाउन के बीच जब सारे सितारे घरों में हैं और अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं वही अभिनेत्री सई ने भी इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उनके लुक और खूबसूरती को देख फैंस तारीफ कर रहे हैं।
काले रंग के हाई नेक टॉप में सई ने परिवार के साथ तस्वीर शेयर की है। जिसमें सब एक काउच पर बैठे नजर आ रहे हैं। जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। बता दें कि सई मांजरेकर ने सलमान खान के साथ फिल्म दबंग 3 से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। वहीं पिछले दिनों सई का वीडियो एल्बम रिलीज हुआ है। जिसमें वो सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा के अपोजिट नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
my favourite potatoes to share the couch with🤩 #couchpotato 📸 @satyamanjrekar
बता दे की सई सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। जिसमें उनका लुक धीरे-धीरे काफी बदला हुआ नजर आने लगा है। पिछले दिनों सई ने लक्मे फैशन वीक में शिरकत की थी। जिसमें उन्होंने ब्राइडल लुक में रैंपवॉक किया था। जहां माथे पर मांगटीका लगाए बीज और मरून रंग के लहंगे में वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।