
दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत में कई सितारे है जिनको टेटू का काफी शोक है। कई सितारे है जिनकी बॉडी और कई सरे टेटू देखने को मिलते है, ऐसे कई अभिनेता-अभिनेत्री रहे हैं जिन्हें टैटू का काफी शौक रहा है। ये सितारे अपने टैटू की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर कर चुके हैं। ऐसे में आज हम आपको टीवी की उन अभिनेत्रियों और उनके टैटू के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने टैटू की वजह से चर्चा में रह चुकी हैं। आइये जानते है इनके बारे में!
अनीता हसनंदानी
टीवी की जगत की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक अनीता ने कई टीवी शो में काम किया हैं। सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में शगुन का किरदार करने वालीं अनीता हसनंदानी ने भी अपनी कलाई पर ‘आर’ अक्षर का टैटू बनवा रखा है। आर उनके पति के नाम का पहला अक्षर है, उनके पति का नाम रोहित रेड्डी है।
देवोलीना भट्टाचार्जी
टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से मशहूर हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी भी खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। साथ ही देवोलीना भट्टाचार्जी भी बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। छोटे पर्दे पर गोपी बहू से मशहूर हुईं देवोलीना ने अपनी कमर और गर्दन पर टैटू बनवाया है।
करिश्मा तन्ना
टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने अपने हाथ में काफी लंबे समय से टैटू बनवाया हुआ है। उन्होंने अपने बाए हाथ की कलाई पर मां नाम का टैटू बनवाया है। करिश्मा तन्ना कई टीवी सीरियल्स के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
जेनिफर विंगेट
कई सुपर हिट टीवी शो नज़र आ चुकी अभिनेत्री जेनिफर छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। जेनिफर विंगेट टीवी शो ‘बेपनाह’ से मशहूर हो चुकी हैं। अपने शो के अलावा वह अपने टैटू की वजह से भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। जेनिफर विंगेट ने अपने कंधे पर ‘हकुना मटाटा’ लिखवाया हुआ है। जिसका मतलब बेफिक्र होता है।
कविता कौशिक
टीवी शो ‘एफआईआर’ में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभा चुकी कविता चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं अभिनेत्री कविता कौशिक ने अपने शरीर पर दो टैटू बनवाए हुए हैं। उन्होंने पीठ पर भगवान शिव का टैटू बनवा रखा है जबकि अपनी कमर पर भगवान श्रीकृष्ण का टैटू बनवाया हुआ है।
रश्मि देसाई
टीवी जगत के विवादित शो बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और और टीवी की संस्कारी बहु मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई ने भी टैटू बनाया हुआ है। उन्होंने अपने बाएं पैर पर कमल के फूल का टैटू बनवा रखा है।
पवित्रा पुनिया
अभिनेत्री पवित्रा छोटे पर्दे के कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। पवित्रा पुनिया पिछले साल अपने सात चक्र के टैटू को लेकर सुर्खियों में थीं। उन्होंने अपनी पीठ पर चक्र का टैटू बनवाया है।