
दोस्तों कोरोना महामारी का कहर भारत में देखने को मिल रह है, देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या काफी बड़ी जा रही है, कई बड़े बड़े सितारे भी इस बीमारी का शिकार हो चुके है, इस बीच अफवाहों के भी फैलने का दौर लगातार जारी है। हाल ही में खबर सामने आई थी की बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अभिनेत्री मंदाना करीमी को कोरोना हो गया है। खबर के सामने आते ही अभिनेत्री ने इस खबर की सचाई को बताने के लिए खुद सामने आई।
ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खुद मंदाना करीमी ने सामने आकर सच्चाई बताई। अपने इंस्टाग्राम लाइव में मंदाना ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से ठीक हूं, घर की सफाई के दौरान मेरी आंख में इंफेक्शन हो गया था, मेरे हाथ में केमिकल लगा था और गलती से मैंने अपनी आंख को छू लिया।’
वीडियो में मंदाना आगे कहती हैं, ‘केमिकल की वजह से मेरी आंखों में जलन होने लगी। मैं ठीक हूं। मुझे कोरोना नहीं हुआ है। मेरे आंख में सेनिटाइजर और केमिकल्स के वजह से ही इंफेक्शन हुआ था लेकिन लोगों ने बिना सोचे समझे मुझे कोरोना संक्रमित बता दिया, यह बहुत गलत है।’
मंदाना ने अफवाह उड़ाने वालों को समझाइश देते हुए फटकारा और कहा, ‘अपने जीवन में पढ़ो लिखो और एक अच्छे इंसान बनो। किसी के बारे में न गलत सोचो और न ही अफवाह उड़ाओ। मैं पूछना चाहती हूं कि आपको कोरोना के लक्षण के बारे में कितनी जानकारी है? अगर आपको इसके लक्षण के बारे में कुछ पता नहीं है तो आप अफवाह क्यों उड़ा रहे हो। आप लोग डॉक्टर नहीं हैं।’