
दोस्तों अपनी कॉमेडी से लोगो को हंसाने वाले पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने कैंसर के खिलाफ संदेश देने की पहल करते हुए सिगरेट बनाने की रेसिपी साझा की है। यह रेसिपी हमारे स्वास्थ्य पर तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में बताने और जागरूकता फैलाने के लिए अभिनेता का एक व्यंग्य है। सोशल मीडिया पर लोगो को उनका ये अंदाज़ पसंद आ रहा है।
सुनील ग्रोवर ने ट्वीट किया, “लॉकडाउन के दौरान एक नई टाइप की रेसिपी ट्राई की है। इस वीडियो में फैक्ट्स झकझोर देने वाले हैं, जिसने मुझे बार-बार सोचने पर मजबूर कर दिया है। तंबाकू के बिना जियो। कैंसर जागरूकता. कैंसर से दो कदम आगे।” वीडियो में सुनील को कैडमियम, एसीटोन (नेल पॉलिश से), कैंडल वैक्स, अमोनिया (टॉयलेट क्लीनर की एक बोतल से), आर्सेनिक (पॉइजन) और निकोटिन (इनसेक्टिसाइड की एक बोतल से) का इस्तेमाल कर सिगरेट बनाते देखा जा सकता है।
Ek nayi type ki recipe try ki hai during lockdown.
The facts in this video are so hard – hitting that it forces me to think and rethink for myself also!@ics_1951@justvoot #RecipeRethink #LiveTobaccoFree #CancerAwareness #TwoStepsAheadOfCancer #voot pic.twitter.com/jD1UFdhAi5— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) May 30, 2020
बता दे की सुनील ने कहा, “देखने में इतनी कूल लगती है, पता नहीं चलता इसके अंदर इतने हानिकारक केमिकल्स यूज होते हैं। जिसे पता चल गया वो तो इससे दूर ही रहेगा ना? तो इंडियन कैंसर सोसाइटी की बात मानिए, सिगरेट तंबाकू से दूर रहिए और कैंसर से दो कदम आगे।”