
दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और प्रड्यूसर संदीप सिंह काफी अच्छे दोस्त और काफी करीब थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है। संदीप ने अंकिता और सुशांत के साथ कुछ यादें ताजा की हैं और कहा कि अंकिता लोखंडे ही उन्हें बचा सकती थीं। बता दें कि संदीप सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में 15 जून को शामिल हुए थे। वहीं अंकिता सुशांत के पिता से एक दिन बाद सुशांत के अपार्टमेंट में मिलने गई थीं।
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के करीबी दोस्त संदीप सिंह ने अंकिता को डेडिकेट करते हुए एक लंबा नोट लिखा है। बता दे की संदीप ने अंकिता और सुशांत के साथ फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए संदीप ने लिखा, ‘डियर अंकिता, हर बीतते दिन के साथ एक विचार मुझे बार-बार सता रहा है। काश…काश हम भी कोशिश करते। हम उसे रोकते और भीख मांगते। यहां तक कि जब आप दोनों अलग हो गए, तो आपने केवल उसकी खुशी और सफलता के लिए प्रार्थना की। आपका प्यार सच्चा था। आपने अभी भी अपने घर के नेमप्लेट से उसका नाम नहीं हटाया है’।
संदीप ने लिखा, ‘मुझे उन दिनों की याद आती है जब हम तीनों एक परिवार के रूप में लोखंडवाला में साथ रहते थे। एक साथ खाना बनाना, खाना, गोवा के लिए लंबी ड्राइव, हमारी होली’। संदीप ने आगे लिखा, ‘आज भी मेरा मानना है कि आप दोनों एक दूसरे के लिए बने थे।लेकिन मैं उन्हें वापस कैसे लेकर आऊं। मैं उन्हें वापस चाहता हूं। मुझे हम तीन वापस चाहिए’।
संदीप ने आखिर में लिखा, ‘मुझे पता है कि केवल आप (अंकिता) ही उसे बचा सकती थीं। काश, आप दोनों की शादी हो जाती जैसा कि हमने सपना देखा था। आप उसे बचा सकती थीं अगर वह बस आपको वहां रहने देता। आप उसकी प्रेमिका, उसकी पत्नी, उसकी मां, हमेशा के लिए उसकी सबसे अच्छे दोस्त थीं। मैं तुमसे प्यार करता हूं अंकिता। मुझे उम्मीद है कि मैं आप जैसे दोस्त को कभी नहीं खो सकता।’