
साउथ फिल्म जगत के सुपरस्टार रजनीकांत सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां रहते हैं। जब भी उनकी कोई फिल्म आने वाली होती है या उनके फोटो सोशल मीडिया काफी वायरल होते है, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई न्यू फिल्म या फोटो नहीं, बल्कि मुंबई की सड़कों पर लेम्बोर्गिनी कार चलाने की है।
बता दे की सुपरस्टार को बेटी सौंदर्या की लक्जरी कार चलाते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज उनके फैंस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। इन तस्वीरों को फैंस के तेजी से लाइक्स मिल रहे हैं। वायरल तस्वीरों में रजनीकांत मास्क पहने ब्लू कलर की लेम्बोर्गिनी चलाते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर इस कार को मुंबई की कम ट्रेफिक वाली सड़कों पर तेजी से भगा रहे है।
Thalaivar driving his daughter Soundarya’s Lamborgini#LionInLamborghini #Rajinikanth @Rajini_RFC @rajinikanth @Rajini_Japan @rajinifans @soundaryaarajni pic.twitter.com/JVwD5ivHNF
— SURYA NARAYANAN (@itssuryanarayan) July 20, 2020
रजनीकांत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और ट्विटर पर #LionInLamborghini ट्रेंड हो रहा है। रजनीकांत की ये तस्वीर देखते हुए एक यूजर ने लिखा, ”जो उपदेश देता है, वो उसका पालन भी करता है। कार के अंदर भी फेस मास्क लगाए हुए हैं रजनीकांत।
दूसरे ने लिखा, ”जब हम इस कोरोना पीरियड में बाहर जाते हैं, तो खुद को बचाने के लिए यह सही उदाहरण है।’
‘ काम की बात करें तो रजनीकांत को आखिरी बार तमिल फिल्म ‘दरबार’ में देखा गया था। इसमें रजनीकांत नयनतारा, निवेथा थॉमस और सुनील शेट्टी के साथ अहम किरदार में नजर आए थे। बता दें एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘अन्नात्थे’ है।