
दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा में मौजूद उनके घर पंखे से लटके मिले थे। जिसकी पुलिस जांच के बाद पता चला कि सुशांत सिंह राजपूत ने फंसी लगाकर आत्महत्या की थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस उनकी मौत के पीछे की वजह की जांच कर रही है। इस मामले में अब नया मोड़ आया है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवाई है। अभिनेता के पिता ने अपनी एफआईआर में रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा है कि रिया एक साजिश के तहत सुशांत सिंह राजपूत को मानसिक रोग की दवा देने लगी थी। इतना ही नहीं वह इस दवा की ओवरडोज देने लगी थी। जिसके कारण सुशांत सिंह राजपूत मानसिक रूप से परेशान होने लगे थे। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने अपनी एफआईआर में कहा, ‘रिया चक्रवर्ती ने मेरे बेटे हो बोला था कि सुशांत तुम जिस फ्लैट में रह रहे हो उसमें भूत प्रेत हैं। वह फ्लैट छुड़वाकर एयरपोर्ट के पास नए फ्लैट में ले गईं। साजिश के तहत सुशांत को मानिसक रोग की दवा दी जाने लगी। ओवरडोज दवा की खुराक ने सुशांत सिंह राजपूत को एक तरह से पागल बना दिया था। रिया मेरे बेटे को काबू में रखती थी। उसका फोन भी अपने पास रखती थी। घरवालों के फोन करने पर रिया के घरवाले बात करते थे।’
केके सिंह ने अपनी एफआईआर आगे दावा किया, ‘सुशांत सिंह राजपूत हरियाणा और दिल्ली गया था लेकिन रिया दो दिन में दबाव बनाकर बुला लिया। धीरे-धीरे दवा का ऐसा असर बढ़ता गया तो सुशांत बिल्कुल बिस्तर पर सुस्त पड़े रहते थे। इसके बाद सुशांत की कंपनी में काम करने वाले सभी करीबी कर्मचारियों को रिया चक्रवर्ती ने धीरे-धीरे हटा दिया। उनकी जगह पर अपने कर्मचारियों को रख लिया था।’
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर उनके बेटे को ब्लैकमेल करने तक के आरोप लगाए हैं। उन्होंने एफआईआर में कहा, ‘रिया चक्रवर्ती की साजिश फिल्मी जगत में ऊंचाईयां पाने की थी। इसलिए जब भी सुशांत सिंह राजपूत को फिल्मों के ऑफर आते थे तब वह खुद फोन पर बात करती थी। वह निर्देशकों से कहती थीं कि मुझे फिल्म मुख्य अभिनेत्री का रोल चाहिए, तभी सुशांत फिल्म साइन करेगा। इस तरह से ब्लैकमेल करती थी और सुशांत के जरिए आगे बढ़ना चाहती थी, लेकिन सुशांत की हालत ऐसी कर दी थी कि वह कुछ नहीं कर पाता था। क्योंकि रिया चक्रवर्ती कहती थी कि तुम मना करोगे तो तुम्हारा मेडिकल रिपोर्ट वायरल कर दूंगी। जिससे तुम्हें लोग पागल समझेंगे।’