दोस्तों बॉलीवुड और टीवी जगत में अपनी पहचान बनाने वाले दिव्यगत अभिनेत्री सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह ने हाल ही में एक्ट्रेस रेहा चक्रवर्ती और उनके परिवार पर एफआईआर दर्ज करवाकर इस मामले को नया मोड़ दिया। सुशांत के पिता ने रेहा पर कई तरह के आरोप लगाए। सुशांत के पिता ने रिया पर अन्य आरोपों के अलावा पैसों को हड़पने का आरोप भी लगाया। सुशांत के पिता का दावा है कि सुशांत के अकाउंट में 17 करोड़ रुपए थे।
पुलिस को दिए बयाने में उन्होंने बताया, ‘अपने बेटे के एक बैंक खाते के स्टेटमेंट से मुझे पता चला कि पिछले एकसाल में इस खाते से करीब 15 करोड़ रुपए निकाले गए। जिन जगहों पर पैसा ट्रांसफर हुए उनका मेरे बेटे से कोई लेना-देना नहीं था। मेरे बेटे के सभी खातों की जांच की जाए कि इन बैंक खातों व क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजनों एवं सहयोगियों के साथ मिलकर धोखेबाजी एवं षड्यंत्र से ठगा है इसकी जांच भी होनी चाहिए?’
पैसे ऐसे खातों में ट्रांसफर हुए जिनसे सुशांत का कोई लेना-देना नहीं था। सभी खातों की जांच की जाए। वहीं अब Republic World की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत के अकाउंट से फ्लाइट टिकट, होटल का खर्चा, ट्यूशन की फीस, शॉपिंग जैसे बहुत से खर्चे रेहा चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक के ऊपर किए गए हैं। इन बैंक रिकोर्ड के सामने आने के बाद पिछले साल हुए लेन-देन सुशांत की लाइफ में रेहा की भूमिका पर कई तरह के सवाल उठाते हैं।
इस रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2019 में 4 करोड़, 62 लाख से अधिक बैलेंस से फरवरी 2020 में सुशांत का बैंक बैलेंस घटकर सिर्फ 1 करोड़ तक रह गया। शोविक चक्रवर्ती की 81, 000 रूपए की फ्लाइट टिकट से लेकर 1 लाख से अधिक तक रेहा के मेकअप, शॉपिंग, पार्लर का खर्चा और कई तरह का खर्चा है। बिहार पुलिस फिलहाल सुशांत के निधन के मामले की जांच कर रही हैं। वह सुशांत के बैंक अकाउंट की डिटेल्स मांग रही हैं। सूत्रों के मुताबिक ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच के लिए सुशांत की फैमिली की तरफ से रेहा और अन्य के खिलाफ दर्ज FIR की कॉपी मांगी है।