
दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के केस में अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रेहा चक्रवर्ती के खिलाफ परिवार की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद इस पूरे मामले ने और टूल पकड़ लिया है। इसी बीच रिहा का एक वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रेहा हफ्ता वसूली, गुंडा जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं।
वीडियो में रेहा कहती हैं-‘मेरा बाॅयफ्रेंड मेरी उंगलियों पर नाचता है। वो खुद को गुंडा समझता है तो मैं उससे बड़ी गुंडी हूं। मैं उसको बोलती हूं कि साथ वाली गली में प्रोड्यूसर है जा उससे हफ्ता लेकर आ तो वो लेकर आता है। इसके अलावा वह सुशांत के और उसके माता-पिता के बारे में बात करते हुए मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कितना पुराना और किस तारीख का है।
Bihar Police accesses an undated video of actress Rhea Chakraborty. Sushant’s camp calls this an ‘evidence’.
Priyank with details.
DISCLAIMER: Undated & viral video. | #SushantMysteryDeepens pic.twitter.com/x6z9ePJ7UZ
— TIMES NOW (@TimesNow) July 31, 2020
बता दें कि सुशांत के पिता के के सिंह की तरफ दर्ज एफआईआर में यह आरोप लगाया कि रेहा ने सुशांत के बैंक से 15 करोड़ रुपए निकाले हैं। इसके अलावा बिहार पुलिस की पूछताछ में इस केस को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि इसे मामले में सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। रिहा का ये वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है।