
दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो बिग बॉस सीजन 13 से पॉपुलर होने वाले मॉडल आसिम रियाज को एक बाइकसवार ने टक्कर मार दी, जिससे उन्हें काफी चोट आई है।आसिम ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में कुछ वीडियो अपलोड किए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस एक्सीडेंट में आसिम के बाएं घुटने, बाएं कंधे और दाएं पैर में चोट आई है।
आसिम इस वीडियो में कहते हैं कि हाय दोस्तों, क्या चल रहा है। मैं अभी साइकलिंग कर रहा था। एक बाइक आई और मुझे सामने से नहीं बल्कि पीछे से टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट के बारे में बात करते हुए आसिम ने कहा, सब कुछ ठीक है। मैंने अब भी हार नहीं मानी है। अभी तक आसिम के हमलावरों के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।
आसिम रियाज के घायल होने की खबर मिलते ही वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे और आसिम के हजारों फैंस उनके लिए दुआएं मांगने लगे। वही कई फैंस ऐसे भी थे जिन्होंने इस घटना पर हैरानी जताई और आसिम के जल्द ठीक हो जाने की कामना की। कुछ फैंस ने ये भी कहा कि आसिम को इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए।
Smiling thru his pain. “It’s cool, I still won’t give up.” Words of a Braveheart. 😭❤@JmuKmrPolice we fans of #AsimRiaz urge you to investigate this matter & ensure that the cowards who have attacked Asim Riaz are brought to book asap. Thanku. @imrealasim @realumarriaz pic.twitter.com/IGY1uSQyAb
— Lubna 🥀 TeamAsimRiaz 🌟 (@Lubna_Lah) August 5, 2020
This is hieght of cowardness and shamelessness.Please @imrealasim lodge a complaint against those goons. How badly he has got hurt.#GetwellSoonAsim pic.twitter.com/JIF3lmtgPT
— Akash⭐Asim Squad (@_Random_Spirit) August 5, 2020
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर जब आसिम पर हुए अटैक को पब्लिसिटी स्टंट बताया तो एक फैन ने ये भी कहा कि आसिम को पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है क्योंकि वे पहले से ही टी-सीरीज और अरिजीत सिंह जैसे सितारों के साथ काम कर रहे हैं। बता दे की हिमांशी और आसिम का एक अपकमिंग म्यूजिक वीडियो रिलीज के लिए तैयार है और ये सॉन्ग 10 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है।