
टीवी अभिनेत्री चारु असोपा जल्द ही शो ‘अकबर का बल बीरबल’ के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी करती नजर आएंगी। चारु ने पिछले साल सुष्मिता सेन के छोटे भाई राजीव सेन से शादी रचाई थी। हालांकि दोनों के बीच फिलहाल सब कुछ ठीक नहीं है और दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। शादीशुदा जिंदगी को लेकर उन्होंने के इंटरव्यू में कहा कि अब मैंने सबकुछ भगवान पर छोड़ दिया है। वैवाहिक जीवन में चल रही खटपट के बावजूद चारु ने हाल ही में राजीव के लिए तीज का व्रत भी रखा था।
नए शो के बारे में बात करते हुए चारु ने कहा, ‘आज के दौर में जब हर तरफ नेगेटिविटी फैली हुई है, तो मेरे हिसाब से ऐसे मौके पर एक कॉमेडी शो करना बिल्कुल सही होगा। इतनी तकलीफों के बीच हमारे मेकर्स लोगों के चेहरों पर हंसी लाना चाहते हैं। तो बस यही वजह थी कि मैंने भी इस शो के लिए हामी भर दी।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा शो अंधेरे में एक दीये की तरह होगा। हम दीया बनकर अंधेरे में रोशनी करने जा रहे हैं। इसमें मेरा किरदार हीराबाई का है जो काफी मजेदार है। वो अकबर (अली असगर) की दूसरी पत्नी है, जिसे वो युद्ध में जीतकर लाए हैं। लेकिन वो अपनी महारानी को बता नहीं पाते हैं। इसी कहानी के इर्द-गिर्द ऑडियंस को पूरी कॉमेडी दिखेगी।’चारु के मुताबिक, ‘जब मैं कॉमेडी शो देखती थी तब लगता था कि कॉमेडी करना बहुत आसान है, लेकिन इस शो से जुड़ने के बाद मेरी गलतफहमी दूर हो गई (हँसते हुए)। कॉमेडी करना बहुत मुश्किल होता है। ऊपर से ये एक कॉस्ट्यूम-ड्रामा है। इतने भारी भरकम कपड़े पहनकर कॉमेडी सीन करना थोड़ा मुश्किल होता है।’
‘दूसरे शोज में अगर आपकी एनर्जी थोड़ी कम हो तो स्क्रीन पर इतना पता नहीं चलता, लेकिन कॉमेडी शोज में आप अपनी एनर्जी कम कर ही नहीं सकते। अगर आप थके हुए हों तो सीन पूरा खराब हो जाता है। 12 घंटे के शूट में आपको पूरे समय ऊर्जावान रहना पड़ता है, ये चुनौतीपूर्ण है लेकिन मैं हर बार यही सोचती हूं कि अगर हम ही नहीं हंस पाए तो लोगों को कैसे हंसाएंगे? मुश्किल है लेकिन एन्जॉय भी कर रही हूं।’
अपने को-स्टार अली असगर के बारे में बताते हुए चारु ने कहा, ‘वे अपने आप में एक एक्टिंग स्कूल हैं। वे कॉमेडी के एक्सपर्ट हैं। काफी खुश हूं कि मुझे मेरा पहला कॉमेडी शो उनके साथ करने का मौका मिला। सेट पर उनकी एनर्जी देखकर सबको एनर्जी आ जाती है (हँसते हुए)। ‘उनसे काफी कुछ सीखने को मिल रहा हैं। मुझे पर्सनली ‘द कपिल शर्मा शो’ की दादी का किरदार बहुत पसंद है, नहीं जानती थी कि मुझे दादी (अली असगर) के साथ काम करने का मौका मिल जाएगा।’
चारु ने कहा, ‘पहले मैं सोशल मीडिया पर आने वाले कमेंट्स को पूरी तरह से अनदेखा कर देती थी। मेरे लिए नेगेटिव कमेंट्स मायने नहीं रखते थे। लेकिन पिछले कुछ महीने से जो हो रहा है उसे लेकर थोड़ी परेशानी जरूर होती है। समझ नहीं आता लोग इतने कठोर कैसे हो गए हैं।’ ‘मेरे बारे में लोग जानते तक नहीं हैं इसके बावजूद कुछ भी लिख देते हैं। कई लोग इतनी कड़वी बातें लिखते हैं कि कहीं-ना-कहीं आप पर ना चाहकर भी प्रभाव पड़ जाता है। ये बातें चुभती हैं, तकलीफ देती हैं। मैं निजी जिंदगी से जुडी बातें सोशल मीडिया पर शेयर करने में भरोसा नहीं करती हूं। वो मेरे लिए सिर्फ अपने काम को दर्शाने का एक जरिया है।’
पति से अलग होने के बाद खुद को संभालने के बारे में उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से मेरे और राजीव की बातें बाहर आईं वो काफी डिप्रेसिंग था। जब से राजीव दिल्ली गए हैं मैंने अपने आपको बहुत व्यस्त रखा। अपने यूट्यूब चैनल पर काम कर रही थी, वीडियोज बनाती थी और साथ ही कुकिंग भी सीखी। इस पूरी स्थिति से बाहर निकलना आसान नहीं था, लेकिन हां जब खुद को दूसरे कामों में व्यस्त रखा, तो आसान हो गया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे और राजीव के रिश्ते को लेकर बहुत सी बातें कही गईं, हालांकि मैं इस पर कभी सफाई नहीं देना चाहूंगी। हमने जब कुछ नहीं कहा तो इतना सारा लिखा गया, अगर कुछ कह देंगे तो ना जाने उसका क्या-क्या मतलब निकाला जाएगा। अब हमारे बीच क्या हुआ, कब हुआ, क्यों हुआ इस बारे में दुनिया के साथ चर्चा नहीं करना चाहती।’
‘वो (राजीव) वहां (दिल्ली) है और मैं मुंबई में रह रही हूं ये तो सबको पता है। जो है वो सबके सामने है, इस बारे में मैं झूठ नहीं बोलूंगी लेकिन हां इसके आगे मैं कुछ नहीं बोलूंगी। हमारे रिश्ते पर फिलहाल मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी कि मैंने सब भगवान पर छोड़ दिया है। भगवान के निर्देशानुसार चलूंगी। मैं भी उनसे (भगवान) यही पूछ रही हूं कि आगे हमारा क्या होगा (मुस्कुराते हुए)’।