
दोस्तो बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने काम से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।एक्टर के निधन को आज 2 महीने पूरे हो चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने 34 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। सुशांत के जाने के बाद से उनसे जुड़े कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है।
हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके कई वीडियोज सामने आए। ज्यादातर वीडियोज में वह हंसते, खिलखिलाते, डांस करते या मस्ती करते नजर आ रहे हैं। सुशांत अपने फैन्स के भी टच में रहते थे। फॉलोअर्स को जवाब देते थे। अब उनका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह अपने नन्हे फैन्स के साथ हैं। वहीं वह स्पेशल किड्स से वापस आने का वादा करके निकलते हैं। यह वीडियो बेहद इमोशनल करने वाला है।
सुशांत सिंह राजपूत में एक जमीन से जुड़े स्टार थे। वह कई चैरिटीज से जुड़े थे और अपने फैन्स से लेकर सड़क पर भीख मांगने वाले तक से बेहद प्यार से मिलते थे। उनकी ‘दिल बेचारा’ को-स्टार स्वास्तिका मुखर्जी ने बीते दिनों उनका एक वीडियो शेयर किया था। यह वीडियो एक चैनल पर फिल्म के टेलिकास्ट का प्रोमो है। मगर इसमें सुशांत का बेहद खूबसूरत साइड भी सामने आया है। अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। स्वास्तिका ने भी सुशांत के लिए लिखा है, ‘मैन विद गोल्डन हार्ट’।