
दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही फैन्स और परिवार के लोग उनके लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब इंडस्ट्री के स्टार्स में भी इसकी मांग तेज नजर आ रही है। कुछ फिल्म स्टार्स को छोड़कर बाकी सभी इस मुद्दे पर अब तक चुप थे, लेकिन सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच की मांग को लेकर अब सितारे भी उतरने लगे हैं और इनमें टीवी स्टार्स की भी भीड़ शामिल है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार अपने भाई की मौत की जांच की सीबीआई जांच की मांग सोशल मीडिया के जरिए उठा रही हैं और लोग उनके सपॉर्ट में ऑनलाइन कैंपेन भी चला रहे हैं। ऐसे ने टीवी जगत के कई टीवी स्टार्स ने सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। आईये जानते है इन सितारों के बारे में!
अंकिता लोखंडे
सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का, जिन्हें आज भी ऐक्टर के परिवार वाले अपनी फैमिली का हिस्सा मानते हैं। सुशांत के लिए लगातार उनकी बहन श्वेता सोशल मीडिया पर न्याय की मांग कर रही हैं और उनके साथ हर वक्त अंकिता सपॉर्ट में खड़ी रहती हैं। अंकिता ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सीबीआई जांच की मांग की और कहा, ‘देश जानना चाहता है कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्या हुआ। सुशांत के लिए न्याय चाहिए। सीबीआई चाहिए।’
हिना खान
टीवी अभिनेत्री हिना खान ने भी सुशांत के इंसाफ के लिए सपोर्ट किया है, उन्होंने लिखा, ‘और किसी से ज्यादा सुशांत के पिता, बहनें और परिवार के लोग सीबीआई जांच डिज़र्व करते हैं।’#CBIForSSR
कीश्वर मर्चेंट
टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक कहां हम कहां तुम’ फेम कीश्वर मर्चेंट ने भी की है सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग।
युविका चौधरी





विकास गुप्ता
पवित्र रिश्ता’ शो के समय से ही विकास गुप्ता और सुशांत सिंह राजपूत अच्छे दोस्त रहे थे और उनके बीच बॉन्डिंग भी काफी अच्छी रही विकास गुप्ता ने भी पोस्ट कर सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने लिखा, ‘कई जिंदगियां हैं जो यह जाने बिना पूरी तरह से आगे नहीं बढ़ सकती कि उनके भाई, बेटे, प्यार, दोस्त, इंस्पिरेशन और स्माइल के साथ वास्तव में हुआ क्या है।’