
दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रिहा चक्रवाती को बड़ा झटक देते हुए सुशांत के केस की जांच की कमान सीबीआई के हाथो में दे दी है। सीबीआई को सौंपे जाने से ऐक्टर के परिवारवाले और फैन्स तो खुश हैं वही टीवी इंडस्ट्री में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बॉलीवुड फिल्म जगत के सितारों ने भी समर्थन करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कुछ समय पहले अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा से लेकर वरुण धवन तक सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग का समर्थन करते दिखे। और अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अक्षय कुमार से लेकर अनुपम खेर, कृति सेनन और परिणीति चोपड़ा ने खुशी जाहिर की और सचाई को सबके सामने लेन के लिए इसे एक सकारात्मक बताया है।
बॉलीवुड के खिलाडी कुमार अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच सीबीआई को सौंपी। सच की हमेशा जीत हो।’
फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी और ट्वीट किया, ‘अब वाकई बॉल हमारे कोर्ट में है। जय हो..जय हो..जय हो.. #CBIForSSR #justiceforSushanthSinghRajput
कृति सेनन इस फैसले से काफी खुश दिखीं और कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद उम्मीद की किरण दिखी है। कृति ने ट्वीट किया, ‘बीते 2 महीने एकदम बेचैनी में गुजरे। सबकुछ एकदम धुंधला था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा केस की जांच सीबीआई को सौंपे जाने से उम्मीद की एक किरण दिखी है कि सच आखिरकार सामने आएगा। हम सभी विश्वास रखें और कयास लगाने बंद करें। अब सीबीआई को अपना काम करने दें।’
बॉलीवुड फिल्म शुद्ध देशी रोमांस में सुशांत के साथ नज़र आयी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह एक सकारात्मक कदम है। प्लीज इस पल की इज्जत करें और अब सीबीआई को अपना काम करने दें। कृप्या कयास न लगाएं और खुद से परिणाम पर पहुंचना भी बंद करें।’
सुशांत के दोस्त और उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने कहा कि अब उम्मीद की किरण दिखनी शुरू हो गई है और सच सामने आएगा।
बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने खुशी जताते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘न्याय की जीत हुई। भगवान बहुत महान हैं।’
बॉलीवुड फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। उम्मीद है अब न्याय मिले।’
&
Huge Congratulations to all of you.The Honb’le Supreme Court has given the verdict in favor of a CBI enquiry.Rejoice.#justiceforSushanthSinghRajput pic.twitter.com/UtQijvP9xo
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 19, 2020
सुशांत के लिए न्याय मांग की शुरआत करने वाले जाने माने अभिनेता शेखर सुमन ने ऐक्टर के फैन्स का शुक्रिया अदा किया और लिखा, ‘आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत के पक्ष में फैसला सुनाया।’
बॉलीवुड अभिनेत्री निमृत कौर, परेश रावल और प्राची देसाई ने भी सुशांत का केस सीबीआई को सौंपे जाने पर खुशी जताई और ट्वीट किया: