
दोस्तों बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। सारा अली खान अपनी क्यूट स्माइल से ही फैन को दीवाना बना देती हैं। वहीं उनका स्टाइल सेंस इतना लाजवाब होता है कि लड़कियां उनके फैशन की दीवानी रहती हैं। हो भी क्यों ना, वेस्टर्न वियर हो या फिर एथिनिक वियर सारा हर बार अपने लुक से सबको हैरान कर देती हैं।
आए दिन एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को शूट के बाद महबूब स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पोल्का डॉट बने इस शार्ट फ्रॉक सारा सेसी लुक में नजर आ रही हैं। वहीं ड्रेस के साथ टोंड लेग्स फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं। फैंस इन वायरल तस्वीरों को खूब पंसद कर रहे हैं।
बता दें कि सारा अली ख़ान अब कुली नंबर 1 में नज़र आएंगी। डेविड धवन निर्देशित फ़िल्म में वो वरुण धवन के साथ पहली बार नज़र आने वाली हैं। इसके अलावा सारा आनंद एल राय की फ़िल्म अतरंगी रे में भी नज़र आएंगी। फ़िल्म की शूटिंग 5 मार्च को शुरू हुई थी, मगर कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से इसकी शूटिंग रुक गयी थी। फ़िल्म में धनुष और अक्षय कुमार भी हैं। अतरंगी रे पहले अगले साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज़ होने वाली थी। ।