
दोस्तों बॉलीवुड फिल्म के दिव्यगत के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच पड़ताल के बीच प्रोड्यूसर एकता कपूर के घर में तोड़फोड़ की गई। खबरों की माने तो 40 से 50 लोगों की भीड़ ने एकता के जुहू स्थित बंगले के बाहर प्रदर्शन किया और उनके घर पर पत्थर भी फैके गए।
बता दे की मंगलवार को प्रड्यूसर एकता कपूर के मुंबई स्थित घर में तोड़फोड़ की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों की भीड़ ने एकता कपूर के घर पर पत्थर फेंके और घर की कुछ खिड़कियों की तोड़ फोड़ भी की। कहा जा रहा है कि ये प्रदर्शन उनकी वेब सीरीज ‘वर्जिन भास्कर 2’ के एक सीन को लेकर हुआ, जिसमें एक हॉस्टल से गलत रैकेट चलाया जाता है और उसका नाम मराठा साम्राज्य की अहिल्याबाई होल्कर नाम पर है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अहिल्याबाई होल्कर के वंशज ने इस पर आपत्ति जताई थी और प्रॉडक्शन हाउस को एक लेटर लिखा था। भूषणसिंह राजे होल्कर ने मांग की थी कि सीरीज से सीन को डिलीट किया जाए और माफी मांगी जाए। इस सबके बाद एकता ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि हमारा वर्जिन भास्कर 2 के उस सीन का आशय किसी का दिल दुखाना नहीं था। क्रिएटिव डायरेक्टर्स ने शो के उस सीन को हटा दिया है। मैं टीम की तरफ से माफी मांगती हूं।