
दोस्तों बॉलीवुड के दिव्यगत अभिनेता सुशांत सिंह की मौत में ड्रग्स में ड्रग एंगल आने के बाद से एनसीबी जांच जुटी हुई है वही एनसीबी की पूछताछ में आरोपी रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स सेवन के मामले में 25 नामों का खुलासा किया है। इनमें अभिनेत्री सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह भी शामिल हैं। हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने तीन संदिग्ध ड्रग्स पैडलर को पकड़ा है। ड्रग्स पैडलर से उनके बॉलीवुड कनेक्शन के बारे में पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि रिया चक्रवर्ती के खुलासे के बाद एनसीबी आज मुंबई और गोवा में 7 जगहों पर छापेमारी कर रही है। एनसीबी यह जानना चाहती है कि ड्रग्स सप्लाई के इस धंधे में कौन- कौन लोग शामिल हैं। यह ड्रग्स कहां से आती है और कौन- कौन इन ड्रग्स के नियमित ग्राहक हैं।
सूत्रों के अनुसार आज चल रही छापेमारी में एनसीबी ने 3 संदिग्ध ड्रग पैडलर पकड़े हैं। अब इनसे पूछताछ करके उनके बॉलीवुड से संबंधों की जांच की जाएगी। माना जा रहा है इसके बाद शक के दायरे में आई बॉलीवुड हस्तियों को एक-एक कर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।