
दोस्तों अभिनेत्री विद्या बालन बॉलीवुड फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक है। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मो में काम किया जिसमे लोगो ने उनको काफी पंसद किया है। हालांकि विद्या को अपने करियर में काफी रिजेक्शन झेलने पड़े हैं वही बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा है।
आपको बता दे की विद्या ने एक इंटरव्यू में कहा कि एक वक्त पर उन्हें लगने लगा था कि उनकी असफलता का कारण उनका शरीर है। इसलिए लंबे वक्त तक विद्या बालन अपनी बॉडी से नफरत करने लगी थीं। विद्या का कहना है कि उन्हें लगने लगा था कि उनके जीवन की सबसे बड़ी समस्या उनका शरीर ही बन गया है।
विद्या बालन ने कहा कि जब उन्होंने ‘द डर्टी पिक्चर’ में काम किया और फिल्म को काफी सराहना मिली, तब उन्हें समझ आया कि सफलता का संबंध वजन या मोटे-पतले शरीर से नहीं बल्कि टैलेंट से है। विद्या ने कहा कि इसके बाद उन्हें समझ में आ गया कि शरीर के वजन नहीं बल्कि ऐक्टिंग पर फोकस किया जाना जरूरी है।
विद्या बालन ने अपने करियर में कुछ बेहतरीन फिल्में दी हैं जिनमें उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। इन फिल्मों में परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई, इश्किया, नो वन किल्ड जेसिका, द डर्टी पिक्चर, कहानी, बेगम जान, तुम्हारी सुलु, मिशन मंगल और शकुंतला देवी जैसी फिल्में शामिल हैं। विद्या बालन को हाल ही में शकुंतला देवी के किरदार में देखा गया था। इस रोल से विद्या बालन ने खूब सुर्खियां बटोरीं और उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला।