
दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड स्टार्स के नाम ड्रग मामले में सामने आ रहे हैं। साथ ही ड्रग केस में टीवी स्टार्स भी एनसीबी की नजरों से नहीं नहीं बच पाई हैं।हाल ही में टीवी कपल अबिगेल पांडे और समन जौहर का नाम भी सामने आया है। एनसीबी ने कपल से पूछताछ के लिए उन्हें बुधवार को समन भेजा था और साथ ही उनके घर में छापेमारी भी की गई।
रिपोर्ट्स की मानें तो पूछताछ के बाद जैसे ही सनम जौहर और अबिगेल पांडे अपने घर पहुंचे ही थे कि तुरंत एनसीबी ने उनके घर छापा मार दिया। इस दौरान एनसीबी के हाथ एबिगेल पांडे और सनम जौहर के खिलाफ कई ठोस सबूत मिले हैं। खबर है कि एनसीबी को अबीगेल और सनम के घर पर छापेमारी के दौरान मारिजुआना की एक छोटी मात्रा बरामद हुई थी।
समन और अबिगेल का ड्रग पैडलर अनुज केशवानी के साथ संबंध बताया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार अबीगेल और सनम ने मारिजुआना का सेवन किया था और वे उनके खिलाफ उपभोग का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं। अबिगैल और सनम दोनों से गुरुवार को भी एनसीबी गेस्टहाउस में पूछताछ हो रही है।