
दोस्तों बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। दो हफ्ते पहले ही उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग शादी की थी। लेकिन अब उन्होंने अपने पति पर मारपीट, शारीरिक उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद सैम बॉम्बे को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। सैम बॉम्बे जमानत पर रिहा हो चुके हैं। अब इस पूरे मामले पर पूनम पांडे ने एक इंटरव्यू में बात की है।
बता दे की पूनम पांडे ने गोवा में हुई घटना के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि सैम और उनके बीच में किसी बात को लेकर बहस हुई, बात बढ़ी और सैम ने उन्हें मारना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, ” मुझे लगा कि मैं मर जाऊंगी। उसने मेरे चेहरे पर घूंसा मारा, बालों से खींचा और और मेरा सिर बेड के कोने पर दे मारा।’
उन्होंने आगे कहा,’ उसने मेरे शरीर पर चाकू से मारा, मुझे नीचे गिरा दिया और मेरे साथ मारपीट की। किसी तरह मैं कमरे से बाहर निकली। होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया, जो उसे ले गए। मैंने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।’ पूनम पांडे ने साफ किया कि वह इस शादी को तोड़ देंगी। उन्होंने कहा, इस बार, मैं उसके पास अब वापस नहीं लौटना चाहती। मुझे नहीं लगता कि एक ऐसे व्यक्ति के पास लौटना सही होगा, जिसने बिना सोचे-समझे आपको एक जानवर की तरह पीटा है। इससे अच्छा अकेले रहना है। मैंने यह शादी खत्म करने का फैसला किया है।’
पेशे से सैम बॉम्बे एक एड फिल्म निर्माता और निर्माता हैं। उन्होंने 2016 में विद्युत जामवाल और उर्वशी रौतेला का म्यूजिक वीडियो ‘गल बन गयी’ का निर्देशन किया। इसके अलावा उन्होंने टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का वीडियो सॉन्ग ‘बेफिक्रा’ को भी निर्देशित किया था। इसके अलावा वह अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस, तमन्ना भाटिया, अल्लू अर्जुन जैसे कई चर्चित सेलेब्स के साथ प्रोजेक्ट कर चुके हैं। उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापनों का भी निर्देशन किया है।