
दोस्तों बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने 19 सितंबर को ट्वीट कर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उन्होंने पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई थी। बता दे की इसी मामले में 29 सितंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और अपनी जान को खतरा बताते हुए वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग की। पायल ने अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हरैसमेंट के आरोप लगाए हैं और इस केस के चलते ही अभिनेत्री ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात करते हुए अपनी बात उनके सामने रखी।
आपको बता दे की महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद पायल घोष ने मीडिया से भी बातचीत की। मीडिया से बातचीत में अभिनेत्री ने कहा, ‘उनके (भगत सिंह कोश्यारी) सामने हम ने अपनी बात रखी है और उनके रिकॉर्ड के लिए कंप्लेंट पेपर भी उनको दिया है। हमने उनसे वाई सिक्योरिटी (वाई श्रेणी की सुरक्षा) की मांग की है और उन्होंने बहुत अच्छे से हमारे साथ कॉपरेट किया। हमें अच्छा रिस्पॉन्स उनसे मिला है।’
Had a great meeting with honorable @maha_governor Shri @BSKoshyari Sir 🙏🏼. He had supported me and we have to go all the way. The naysayers will be there but I will not stop, not stop and not stop. Bring it on!! pic.twitter.com/76OANU9x5Y
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 29, 2020
वहीं जब पायल से सवाल पूछा गया कि क्या उनको मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है तो अभिनेत्री ने उसका जवाब देते हुए कहा, ‘ देखिए ये सब, जो मेरे वकील हैं, वो बात करेंगे। मैं लीगल इश्यूज के बारे में बात नहीं करना चाहती हूं। राज्यपाल जी की जहां तक बात है तो उन्होंने कहा है कि मेरी तरफ से मैं हर तरह की तुम लोगों को मदद करूंगा।’
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की तस्वीरें अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में अभिनेत्री के साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल और राज्यसभा सांसद रामदास अठावले भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर पायल की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। हाल ही में पायल ने राज्यसभा सांसद रामदास अठावले के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इस प्रेस वार्ता में अभिनेत्री ने कहा था कि अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हरैसमेंट के आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें जान का खतरा पैदा हो गया है।