3.राजनीति में आना :
बिग बी ने 1984 में इलाहाबाद से आठवीं सामान्य लोकसभा जीती थी लेकिन महज़ तीन साल बाद ही उनका मोह राजनीति से भंग हो गया। अमिताभ ने इसे राजनीति में अपना आत्म समर्पण बताया। उन्हें जल्द ही समझ आ गया था की राजनीतिक क्षेत्र में भावनाएं पूरी तरह से अलग हैं।
4.मीडिया के साथ तल्खी :
साल 1975 में अमिताभ का मीडिया हाउस के साथ बड़ा विवाद हो गया था जिसके चलते उन्होंने मशहूर पत्रिका स्टार डस्ट को बंद कराने की काफी कोशिश भी की जिन्होंने उनके खिलाफ विवादस्पद लेख छाप दिया था। पर ये मामला भी अमिताभ पर उल्टा पड़ गया और उन्हें काफी विरोध झेलना पड़ा जो उनके लिए गैर जरूरी था।