मिस्टर बजाज और अनुराग की बॉन्डिंग देख हैरान हुई प्रेरणा, दोनों को देख दिया ऐसा एक्सप्रेशन!

0
438
- Advertisement -

टीवी जगत की क्वीन शो निर्माता एकता कपूर का फेमस शो कसौटी जिंदगी की सीजन 2 शुरुआत से ही काफी चर्चा में रहा है। इस शो में दर्शकों को प्रेरणा शर्मा और अनुराग बासु के बीच की बॉन्डिंग बेहद पसंद आ रही है। ये किरदार एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस और एक्टर पार्थ समथान निभाते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच शो में एक्टर करण सिंह ग्रोवर की एंट्री हुई है। वह बिजनस टायकून मिस्टर बजाज की भूमिका निभाते दिख रहे हैं।

 बता की शो की अभिनेत्री एरिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जो अब तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में एरिका, पार्थ और करण सिंह ग्रोवर एक साथ नजर आ रहे हैं। जहां शो में अभी तक प्रेरणा और अनुराग के बीच की केमिस्ट्री बेहद पसंद की गई है।

बता दे की ये तस्वीरें स्विट्जरलैंड में शूटिंग के दौरान ली गई हैं। इस फोटो में अनुराग और मिस्टर बजाज के बीच एक अलग ही बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। इस फोटो में करण सिंह ग्रोवर और पार्थ को देख एरिका गजब के एक्सप्रेशन देती नजर आई हैं। शो में अब प्रेरणा ने अनुराग के बदले मिस्टर बजाज के साथ शादी कर ली है।

बता दें पिछले दिनों शो के अपकमिंग एपिसोड को शूट करने के लिए पूरी टीम स्विट्जरलैंड की खूबसूरत लोकेशन में पहुंची थी। इस ट्रैक के दौरान प्रेरणा और मिस्टर बजाज का हनीमून दिखाया जाएगा। इस शादी के बाद ये दोनों स्विट्जरलैंड हनीमून के लिए जाएंगे। वहीं अनुराग प्रेरणा को वापस अपनी लाइफ में लाने के लिए उसके पीछे स्विट्जरलैंड जायेंगा।

- Advertisement -