रणबीर- आलिया की शादी को लेकर सामने आया रिश्तेदारों का रिएक्शन, कजिन बोला- मुझे दोनों की जोड़ी पसंद है

0
514
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की खुबसूरत जोड़ी अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी समय से अफेयर और शादी की खबरों के कारण खबरों में बने हुए है, बता दे की ये दोनों कई मौकों पर एक साथ नजर आते हैं। ऐसे में पिछले कुछ समय से रणबीर और आलिया की शादी को लेकर भी खबरें तेज़ हो गई हैं। लेकिन अब इस मामले पर आलिया के चाचा मुकेश भट्ट और कजिन राहुल का रिएक्शन सामने आया है।

बता दे की खबरे है की रणबीर और आलिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि आलिया अपनी वेडिंग में फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनेंगी। डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनेंगी। लेकिन इन खबरों पर रणबीर या आलिया का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

खबरों की माने तो अभिनेत्री आलिया के चाचा मुकेश भट्ट ने इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए इन्हें महज अफवाह बताया है। एक तरफ जहां मुकेश भट्ट ने इनको अफवाह बतााया है तो वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट के कजिन भाई राहुल भट्ट ने शादी की खबरों पर जो रिएक्शन दिया वो कुछ अलग ही था।

उन्होंने कहा, ”आलिया मेरी सिस्टर हैं। हम साथ में नहीं रहते हैं। मैं उनकी लाइफ के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानता हूं।हालांकि उनकी (रणबीर-आलिया) जोड़ी मुझे पसंद है। अगर मुझे शादी में बुलाया जाता है तो निश्चित ही मैं वेडिंग में शिरकत करूंगा। इन दिनों आलिया ब्रह्मास्त्र को लेकर बिजी हैं। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।फिल्म में आलिया रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन भी हैं। वैसे आलिया के पास इन दिनों कई फिल्में हैं, जिंमें सड़क 2, इंशाअल्लाह में नज़र आएँगी।

- Advertisement -