टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा के ससुर का कैंसर के कारण हुआ निधन!

0
474
- Advertisement -

दोस्तों भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा के ससुर का निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक मोनालिसा के ससुर कन्हैया सिंह काफी वक्त से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक मोनालिसा ने बताया कि उनके ससुर उनके बहुत करीब थे।

मोनालिसा ने कहा, ‘मेरे ससुर जी मुझे बहुत मानते थे। वो मुझसे सारी बातें शेयर करते रहते थे, लेकिन उनके आखिरी वक्त पर सिर्फ मेरी ननद ही उनकी सेवा कर पाईं।’ मोनालिसा ने आगे बताया, ‘किसी भी न्यूजपेपर पर मेरा न्यूज और फोटो देखकर वो उसे अलग रख देते थे। कल लास्ट ही मेरे और विक्रांत की उनसे बात हुई थी।’

बता दें कि मोनालिसा ‘बिग बॉस’ में आने के बाद से काफी पॉपुलर हो गई थीं। बिग बॉस में ही मोनालिसा और विक्रांत ने शादी की थी। दोनों की ये शादी खूब चर्चा में रही थी। ‘बिग बॉस’ से बाहर आने के बाद दोनों फिर ‘नच बलिए’ में भी नजर आए थे। इन दिनों मोनालिसा स्टार प्लस के सीरियल ‘नजर’ में काम कर रही हैं। इस सीरियल में वो डायन का किरदार निभा रही हैं।

- Advertisement -