कनाडा में बेबीमून एंजाॅय कर रहे हैं कपिल-गिन्नी, सामने आये मज़ेदार वीडियो!

0
623
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के पोपुलर काॅमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों पत्नी गिन्नी के साथ कनाडा में क्वालिटी टाइन स्पेंड कर रहे हैं। बता दें कि कनाडा रवाना होने से पहले जब कपिल पत्नी गिन्नी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। खास बात है कि तस्वीरों में गिन्नी बेबी बंप छिपाती नजर आईं। दोनों कनाडा में खूब एन्जॉय कर रहे हैं। यहां ये कपल अपना बेबीमून एंजाॅय कर रहा है। कपिल ने कनाडा में ट्रिप के वीडियो भी शेयर किए हैं। इसी बीच कपल का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में कपिल, वाइफ गिन्नी संग बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे गिन्नी से पूछते हैं कि वे कैसी हैं। गिन्नी का जवाब भी तुरंत आता है और वे एक्साइटेड होकर कहती हैं कि वे ठीक हैं और समय बिता रही हैं। दोनों गाड़ी पर बैठे हैं और सैर के लिए निकले हैं। फैंस कपल के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।  कहा जा रहा है कि कपिल एक हफ्ते से कनाडा में हैं और कुछ समय में ही कपल शानदार हॉलिडे एन्जॉय कर भारत वापस आएगा।

- Advertisement -

View this post on Instagram

 

How beautiful is this 😍 #beautiful #britishcolumbia #nature #naturelovers #love #youandme ❤️

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on



इससे  पहले कपिल ने एक वीडियोशेयर किया था। वीडियो में वे कुछ सुंदर पक्षियों को एक साथ सड़क पार करते दिखा रहे थे। नजारा बेहद ही खूबसूरत था। कपिल को भी इस नजारे ने मोह लिया था। कपिल ने लिखा था- कितना खूबसूरत नजारा है। कपिल ने गिन्नी से साल 2018 में शादी की जिसके बाद से दोनों खुशी-खुशी अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। कपिल अपने कॉमेडी शो में भी गिन्नी का जिक्र करते रहते हैं और उनकी तारीफ करते नजर आते हैं। खबरे है की  कपिल दिसंबर में पिता बन सकते हैं।

- Advertisement -