अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने फिल्म प्रमोशन में की जमकर मस्ती, ऐसा रहा देसी बॉयज का रीयूनियन!

0
386
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड के खिलाडी कुमार अभिनेता अक्षय कुमार और हैण्डसम हंक अभिनेता जॉन अब्राहम की दोस्ती बॉलीवुड की सबसे पुरानी दोस्तियों में शुमार है, लेकिन बीच में दोनों के बीच कुछ मनमुटाव की खबरें आईं अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल का क्लैश भले ही जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस से होने जा रहा हो, लेकिन इन दोनों एक्टर्स के बीच प्यार के अलावा और कुछ नहीं है।

बॉलीवुड के देसी बॉयज अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्में 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रही हैं। लेकिन हाल ही में कुछ तस्वीरे सामने आई है की दोनों के बीच के रिश्ते कैसे है।

मुंबई में अपनी-अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते हुए इन दोनों एक्टर्स की मुलाकात हुई, जिसके बाद दोनों ने अपने फैंस को कुछ बढ़िया तस्वीरें दीं। इन तस्वीरों में आप अक्षय को जॉन की पीठ पर चढ़े देख सकते हैं और दोनों एक्टर्स इस मुलाकात से बेहद खुश हैं।

अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘मेक सम नॉइस फॉर द देसी बॉयज… हम साथ में दंगे कर देते हैं!’ इसके साथ ही अक्षय ने #BrotherFromAnotherMother भी लिखा

बता दे की इन दोनों के बीच का कम्पटीशन इसलिए भी तगड़ा है क्योंकि दोनों की फिल्म देशभक्ति से जुड़ी हुई हैं। पिछले साल भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोनों की फिल्में टकराई थीं। जॉन ने अक्षय के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में बात करते हुए कहा, ‘सच तो ये है कि अगर यहां ऐसा कोई विवाद होता, तो मैं उसे खुद बनाता। लेकिन अक्षय और मैं अच्छे दोस्त हैं। हमारी साथ में खूब पटती है। यहां तक कि कल ही हम दोनों ने मैसेज पर बात की है। हम दोनों के बीच कोई मन-मुटाव नहीं है। हम बस दो फिल्मों को एक ही दिन रिलीज कर रहे हैं।

बता दें कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने साथ में फिल्म गरम मसाला, देसी बॉयज, और हाउसफुल 2 में एक साथ नजर आ चुके है। इसके अलावा अक्षय ने जॉन की फिल्म डिशूम में गेस्ट अपीयरेंस भी किया था। इन दोनों अभिनेताओ के बीच बहुत अच्छा रिश्ता नज़र आता है, पहले भी ये दोनों अभिनेता एक साथ अपनी फिल्म रिलीज़ कर चुके है और दोनों ही अभिनेता की फिल्मे लोगो को बहुत पंसद आई थी।

- Advertisement -