टीवी अभिनेत्री माही विज बनीं मां, बेटी के पैर चुमते जय ने शेयर की पहली फोटो!

0
580
- Advertisement -

दोस्तों टीवी एक्टर जय भानुशाली की पत्नी माही विज मां बन गई हैं। माही और जय ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। साथ ही एक खास फोटो भी शेयर की है। उन्होंने आज सुबह को एक बेटी को जन्म दिया। माही और जय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ये जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बेटी की पहली फोटो भी शेयर की। इस फोटो में जय बेटी के पैरों को चूमते नजर आ रहे हैं।

बता दे की अभिनेता जय ने अभी अपनी बेटी का नाम नहीं बताया है। माही ने पोस्ट में लिखा, ‘टि्वंकल-टि्वंकल लिटिल स्टार। हमने एक मन्नत मांगी थी और अब तुम यहां हो। हमें पैरेंट्स बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। हमारे बेटी हुई है। भगवान का शुक्रिया कि उन्होंने हमें इतना कुछ दिया। मेरी जिंदगी बदल दी।’ माही के इस पोस्ट पर उनके दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं।



आपको बता दे की माही और जय शादी के 8 साल बाद पैरेंट बने हैं। बता दें कि जय और माही ने साल 2017 में अपने हेल्पर के दो बच्चे गोद लिए था। 5 साल की बेटी खुशी और 3 साल का बेटा राजवीर अपने असली मां-बाप के पास ही रहते हैं। जय और माही दोनों बच्चों खुशी और राजवीर की पूरी जिम्मेदारी उठाते हैं ।

बता दे की जय-माही ने इन बच्चों को अच्छा भविष्य देने के लिए उन्हें गोद लिया है। माही ने राजवीर और खुशी का भी एक वीडियो शेयर किया है । इसमें दोनों पिंक बैलून लेकर दौड़ रहे हैं।  माही ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘भले ही उनका खुद का बच्चा हो जाए लेकिन इन दोनों बच्चों को किसी चीज की कमी नहीं होगी और उन्हें वह सबकुछ मिलेगा जो वह अपने बच्चे के लिए करेंगी।’ माही और जय इन दोनों बच्चों के साथ छोटे-बड़े त्योहार सेलिब्रेट करते हैं।
 

- Advertisement -
- Advertisement -