राखी सावंत की ननद ने की दीपक कलाल की पिटाई , बाल पकड़कर और थप्पड़ लगाकर मंगवाई माफी!

0
1126
- Advertisement -

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत शादी और उसके बाद हनीमून और प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। वही कॉमेडियन दीपक कलाल, राखी सावंत की शादी के बाद से ही भड़के हुए हैं। दीपक कलाल ने अपने एक पुराने वीडियो में राखी सावंत के एन आर आई बिजनेसमैन पति पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद राखी, दीपक कलाल पर भड़की थीं। अब राखी की ननद ने दीपक कलाल की जमकर पिटाई की है।

वीडियो में राखी सावंत की ननद दीपक  कलाल को धमकाते हुए पूछ रही हैं कि ”तुमने राखी सावंत के पति को हि…. कैसे बोला? तुम्हारी इतनी हिम्मत कैसे हो गई। राखी सावंत और रितेश से माफी मांगो।’ रितेश की बहन ने दीपक कलाल के बाल खींचे, थप्पड़ मारे। मार खाने के बाद राखी सावंत के पति रितेश से दीपक कलाल माफी मांग रहे हैं।

बता दे की ये खबर खुद राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी। राखी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मेरे हस्बेंड की बहन ने दीपक की पिटाई धुनाई की साथ ही दीपक ने भी इंस्टा पर पिटाई का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सॉरी। हालांकि राखी सावंत की इस कथित ननद का चेहरा पूरी तरह से साफ़ नजर नहीं आ रहा है। राखी सावंत की ननद कौन है इस बात का खुलासा अभी नही हो पाया है।
 

- Advertisement -
- Advertisement -