कैंसर के इलाज के बाद जिम लौटीं आयुष्मान खुराना की पत्नी,शेयर किया ये वीडियो!

0
485
- Advertisement -

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप पिछले साल ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी के कारण काफी चर्चाओ में रही थी, ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी से लड़ते समय आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने हमेशा अपनी सोंच सकारात्मक राखी जिसे काफी सराहा गया।  अब ताहिरा पूरी तरह ठीक हो गईं हैं और हाल ही में अपने पति आयुष्मान खुराना के साथ ऑस्ट्रिया में छुट्टियां बिता कर आईं हैं।

ताहिरा ने सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी इस जर्नी को शेयर करती रहीं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वो तस्वीरें भी शेयर की थीं जब कैंसर के दौरान उनके बाल झड़ने लगे थे। वहीं उन्होंने अपने इलाज की बाद की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। ताहिरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं इंपर्फेक्ट तरीके से अपने फिटनेस रूटीन को फिर से शुरू कर रही हूं। पिछले साल मैंने अपना पूरा स्टेमिना खो दिया था। स्क्रैच से शुरू कर रही हूं। लेकिन मुझे लगता है कि एक कदम आगे बढ़ाने में ही है। बेबी स्टेप लेते हुए तेजी से बढ़ते हुए।’



बता दें आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था। उन्होंने बहादुरी से इस जानलेवा बीमारी का सामना किया। अब ताहिरा पूरी तरह ठीक हो गईं हैं। ताहिरा ने कैंसर की जंग जीतने के बाद अब फिर से अपना फिटनेस रुटीन शुरू कर दिया और वो जिम जाने लगी हैं। ताहिरा ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वर्कआउट की वीडियो शेयर की है। इसे शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा कि पिछले साल उन्होंने अपना स्टेमिना पूरी तरह खो दिया था लेकिन अब वो ट्रैक पर लौट आईं हैं।
आपको बता दे की अभिनेता आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने साल 2008 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे एक बेटा विराजवीर और बेटी विरुष्का है। आयुष्मान के वर्कप्रंट की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल रिलीज होने वाली है जिसे लेकर वो चर्चा में बने हुए हैं, फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी।

- Advertisement -
- Advertisement -