स्विमिंग पूल में कोजी हुआ टीवी का ये कपल, फुकेट में कर रहे है वेकेशन इंजॉय!

0
1854
- Advertisement -

दोस्तों आए दिन टीवी जगत के कपल अपनी रोमांटिक तस्वीरें सोशल साइट पर शेयर करते रहते हैं। कई टीवी स्टार्स को अक्सर उनके साथी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। हाल ही में टीवी अभिनेता गौरव खन्ना की उनके पार्टनर के साथ कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं।

बता दे की अभिनेता गौरव इन दिनों पत्नी और एक्ट्रेस आकांक्षा खन्ना के साथ थाइलेंड के फुकेट में वेकेशन एंजाॅय कर रहे हैं। बता दे की तस्वीरों में कपल फुकेट बीच पर रोमांटिक अंदाज में दिख रहा है। सामने आईं इन तस्वीरों में कपल स्विमिंग पूल में चिल करता दिख रहा है। तस्वीरों में गौरव पत्नी आकांक्षा के साथ कोजी होते दिख रहे हैं।

बता दें कि  कपल की रोमांटिक तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। इस दौरान की तस्वीरें कपल ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं।फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।  कपल की ये तस्वीरें  सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है। गौरव और अंकाक्षा एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे थे।

साल  2016 में गौरव ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी। इसी साल यह कपल शादी के बंधन में बंधा था। बता दे की अभिनेता गौरव ने कई टीवी शो में काम किया है जिनमे ‘भाभी’, ‘कुमकुम’ और ‘संतान’ जैसे शो है। वहीं उनकी पत्नी   एक्ट्रेस आकांक्षा को आखिरी बार सीरियल ‘स्वरागिनी’ में देखा गया था। बता दे की फिलहाल दोनों अपनी शादीशुदा लाइफ इंजॉय कर रहे है।

- Advertisement -