मुंबई की बारिश के बीच भी दिखा जाह्नवी-कियारा का जिम प्रेम, देखे अभिनेत्रियों की खुबसूरत तस्वीरे!

0
400
- Advertisement -

दोस्तों मुंबई में बारिश के कारण हालत थोड़े ठीक नही है लेकिन फिर भी बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और कियारा आडवाणी खुद को फिट रखने के लिए जिम जाने से खुद को रोक नही पाई,  हाल ही में इन दोनों अभिनेत्रियो को जिम के बाहर देखा गया। वर्कआउट अपने आपको फिट रखने का साधन ही नहीं बल्कि खुद को शांत रखने का एक तरीका भी है। बॉलीवुड सेलेब्स ने वर्कआउट के लिए किए रास्ते चुने हैं चाहे वो योगा हो,या फिर जिम हो।

बता दे की फिल्म’कबीर सिंह’की सफलता के बाद एक्ट्रेस कियारा आडवाणी काफी पोपुलर हो चुकी हैं। फिल्म में उन्होंने अपने सिंपल लुक्स से लोगों के दिलों में अलग जगह बना ली है। बीती शाम कियारा को जिम के बाहर स्पाॅट किया गया। इस दौरान वह ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा के साथ मैचिंग स्किनफिट जैगिंग में हाॅट दिखीं।

इस दौरान उन्होंने ब्लैक जैकेट भी कैरी थी, जिसे उन्होंने अपनी कमर पर बांध रखा था। नो मेकअप लुक को भी कियारा खूबूसरत दिख रही हैं। इस दौरान कियारा ने जिम बैग कैरी किया था। जिम के बाद कियारा काफी फ्रेश दिखीं। तेज बारिश में भी उन्होंमे  मीडिया को मुस्कुराते हुए पोज दिए। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

वही अभिनेत्री जाह्नवी को शुक्रवार शाम जिम के बाहर देखा गया। इस दौरान वह ब्लू सूट के साथ उन्होंने व्हाइट गरारा में खूबसूरत दिखीं। ड्रेस के साथ जाह्नवी ने सिंपल चप्पल के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया। नोमेकअप के साथ खुले बाल और सिर्फ पिंक लिप बाम लगाए हुए उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए। ऑल ओवर जाह्नवी का लुक काफी अच्छा लग रहा है।

आपको बता दे की अभिनेत्री कियारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बाॅम्ब’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार हैं। इसके अलावा वह ‘गुड न्यूज’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘शेरशाह’ में भी दिखेंगी। वही अभिनेत्री जाह्नवी जल्द ही गुंजन स्कसेना की बायोपिक में नजर आएंगी। इसके अलावा वह मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आएंगी। इसके अलावा वह कार्तिक आर्यन के साथ दोस्ताना 2 और राजकुमार राव के साथ रुही अफ्जा में दिखेंगी।

- Advertisement -