बॉलीवुड जगत में आग लगाने आ रही हे आदित्य पंचोली की बेटी, खूबसूरती देखकर हर कोई हो रहा है दीवाना

0
2599
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म में आजकल स्टार किड्स ही छाये मिलेंगे। आजकल हर तरफ सुहाना खान, जहान्वी कपूर, खुशी कपूर और सारा अली खान के ही चर्चे हैं। इनके साथ और भी स्टार्स किड्स अक्सर चर्चाओ में बने रहते है,कुछ दिनों पहले तो जूही चावला और पूनम ढिल्लन की बेटियों की भी तस्वीरें जमकर वायरल हुई हैं।

ऐसे में हाल ही में एक और स्टार किड सुर्खियों में आ गई है। यह स्टार किड एक ऐसे सितारे की बेटी है जिसने अपनी  जिसने फिल्मो में अधिकतर विलेन का किरदार निभाया था। और वो अभिनेता है सूरज पंचोली के पिता आदित्य पंचोली   की जो आज भी आदित्य को वह मुकाम नहीं मिल पाया है जिसकी उन्हें तलाश थी। हैंडसम और टैलेंटेड होने के बावजूद आदित्य अपना जलवा ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रख सके।

आदित्य पंचोली फिल्म इंडस्ट्री में काफी अरसे से हैं। लेकिन आदित्य को कोई अच्छी लीड हीरो वाली फिल्म नहीं मिली है। वह अक्सर सपोर्टिंग रोल में ही नज़र आये हैं। लेकिन फिर भी उन्होंने अपने सशक्त परफॉरमेंस से यह बात साबित कर दी है कि एक अच्छा एक्टर होने के लिए बड़ा नाम होना ज़रूरी नहीं है। उन्होंने यह साबित किया है कि वह भी किसी बड़े एक्टर से कम नहीं हैं।

आपको बता दे की अभिनेता आदित्य की एक खूबसूरत बेटी भी हैं जिनका नाम सना पंचोली है। खूबसूरती के मामले में सना किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री या मॉडल से कम नही हैं। लेकिन सना फिल्म इंडस्ट्री से दूरी ही बनाकर रखती हैं। उनको बाकी स्टार किड्स की तरह लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। आज हम आपको सना की कुछ तस्वीरें दिखाएंगे जिसे देख कर आप यकीनन उनके दीवाने हो जाएंगे। और कहेंगे की फिल्म जगत में अगर वे आ जाए तो धमाल मचा सकती है।

- Advertisement -