बेमेल लगती है बॉलीवुड की ये 5 जोड़ियां, देख कर आप भी रह जायेंगे हैरान!

0
1124
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत  में कुछ पॉप्युलर कपल्स की जोडिया हैं, जो लोगो को बहुत पसंद भी है लेकिन कुछ जोड़ी ऐसी भी जो बहुत अजीब यानी मिसमैच्ड लगती है। आप भी जब उन कपल्स को एक साथ देखते होंगे, तो आपके मन में भी ये बात ज़रूर आती होगी कि ये कपल बॉलीवुड के अन्य कपल्स की तरह परफेक्ट नहीं दिखते। बॉलीवुड की ये 5 बेमेल जोड़ियां वाकई मिसमैच्ड लगती हैं।
विंदू दारा सिंह- डायना

बिग बॉस से एक बार फिर लाइम रोशनी में आए विंदू दारा सिंह व उनकी जीवन पार्टनर डायना की जोड़ी भी बेमेल ही है। डायना व विंदू दारा सिंह को भी एक-दूसरे को पिक्चर परफेक्ट कपल बनाने के लिए थोड़ी व स्टाइलिंग की जरुरत है।
ट्यूलिप जोशी- कैप्टन नायर

बॉलीवुड फिल्म जगत की अभिनेत्री ट्यूलिप जोशी व आर्मी कैप्टन विनोद नायर की जोड़ी भी पिक्चर परफेक्ट नहीं लगती है। हालांकि ट्यूलिप जोशी का फिल्मी करियर कोई ख़ास नहीं रहा है। ट्यूलिप जोशी ने कई फ्लॉप फिल्में की हैं, लेकिन उनकी ख़ूबसूरती को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। बॉलीवुड की ख़ूबसूरत एक्ट्रेस ट्यूलिप जोशी व कैप्टन नायर भी मिसमैच्ड कपल ही नज़र आते हैं।
रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी जितनी अच्छी अदाकारा है, उतनी ही खूबसूरत भी हैं। लेकिन जब उन्हें आदित्य चोपड़ा के साथ देखो, तो जोड़ी उतनी जंचती नहीं। हालांकि रानी मुखर्जी व आदित्य चोपड़ा दोनों ही बहुत टैलेंटेड हैं, लेकिन लुक्स की बात करें, तो ये कपल भी बेमेल जोड़ी की कैटेगरी में ही देखे जाते हैं।
जूही चावला-जय मेहता

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला के पति भी जय मेहता भी उनकी खूबसूरती के सामने फीके नज़र आते हैं। जूही चावला व उनके पति की गृहस्थी वर्षों से बहुत अच्छी तरह चल रही है, दोनों ने अपने संबंध को बहुत समझदारी से निभाया है। लेकिन ये कपल भी पिक्चर परफेक्ट नहीं नज़र आता है।
फराह खान-शिरीष कुंदर

बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर फराह खान व उनके जीवन पार्टनर शिरीष कुंदर की जोड़ी भी थोड़ी अजीब लगती है। इन दोनों की सिर्फ हेयर स्टाइल मैच करती है, बाकी इनके बीच भी कोई समानता नहीं है। इस कपल को भी मिसमैच्ड ही बोला जाएगा।

- Advertisement -