डाइटिंग से परेशान इस एक्टर का हुआ बुरा हाल, पिज्जा सूंघ-सूंघकर खाना पढ़ रहा है खीरा!

0
508
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत विवादित शो बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे टीवी एक्टर करणवीर बोहरा टीवी जगत के पोपुलर अभिनेताओ में से एक है। करणवीर बोहरा ने सीरियल ‘जस्ट मोहब्बत’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा था हाल ही में वह फिल्म ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ में नजर आए थे। बता दे की हाल ही में करन ने एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर आप चौक जायेंगे।

बता दे की वायरल वीडियो को देखकर लग रहा है कि करणवीर बोहरा डाइटिंग से बहुत परेशान हो चुके हैं। उनका यह वीडियो देखकर कोई भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएगा। बता दे की करणवीर बोहरा वीडियो में पिज्जा सूंघकर खीरा खाते दिखाई दे रहे है। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उन्हें पिज्जा खाना है लेकिन डाइटिंग के चलते वह नहीं खा पा रहे हैं।

बता दे की  करणवीर बोहरा ने लिखा, जब दिल मांगता है पिज्जा, लेकिन आप डाइट पर होते हैं। अपने कैप्शन में उन्होंने रोने वाले इमोजी का भी प्रयोग किया है। एक्टर के इस वीडियो को पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।  करणवीर बोहरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। करणवीर बोहरा के इस मजेदार वीडियो को अब तक करीब 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

 

View this post on Instagram

 

When #dilmangtahai 🍕 But you are on a diet 😭

A post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra) on


आए दिन अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर वह सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींचते हैं। अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए उन्होंने अपनी जुड़वा बेटियों का भी वीडियो साझा किया था, जो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि करणवीर बोहरा ने सीरियल ‘जस्ट मोहब्बत’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह ‘शरारत’, ‘क्योंकि सास भी कभी  बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कुबूल है’, ‘सौभाग्यवती भवः’ और ‘नागिन’ जैसे करई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा करणवीर बोहरा ने ‘नच बलिए’, ‘बिग बॉस’, ‘खतरा खतरा खतरा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ से भी  काफी चर्चाओ में रहे हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -