अभिनेत्री एमी जैक्सन ने दिया बेटे को जन्म, सामने आई बेबी बॉय की पहली तस्वीर!

0
2130
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड साउथ फिल्म जगत की अभिनेत्री एमी जैक्शन माँ बन चुकी है, बता दे की एमी ने बेटे को जन्म दिया है उन्होंने सोमवार को एक बेटे को जन्म दिया है।  एमी ने अपने मंगेतर जॉर्ज और बेटे के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर ये जानकारी दी थी। एमी ने अपनी सगाई के जश्न की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए थे। एमी के मंगेतर जॉर्ज अरबपति बिजनेसमैन हैं। दोनों लिव इन पार्टनर हैं। साथ ही एमी के बेटे की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है।

फोटो के साथ एमी ने लिखा, ‘Hi World’।  एमी ने अपने बेटे का नाम एड्रियस रखा है। एमी ने कुछ समय पहले ही जेंडर रिवील पार्टी रखी थी। इस पार्टी में एमी और उनके मंगेतर के परिवारवाले शामिल हुए। एमी ने एक गुब्बारे को फोड़कर ये बताया था कि उनके बेटा होने वाला है। गुब्बारे से ब्लू कलर की लीफ निकली थीं।


बता दे की एमी ने प्रेग्नेंसी के दौरान कई फोटोशूट भी करवाए। उनका एक टॉपलेस फोटोशूट काफी चर्चा में रहा था। शूट की कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। एमी ने बीते दिनों ही बॉयफ्रेंड जॉर्ज पायनिटू से सगाई की है। साल 2020 के जनवरी में वो अपने बॉयफ्रेंड से शादी करेंगी।

बता दें कि एमी ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करके दी थी। एमी ने अपनी सगाई के जश्न की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए थे। एमी के मंगेतर जॉर्ज अरबपति बिजनेसमैन हैं। दोनों लिव इन पार्टनर हैं। एमी जैकसन ने अपनी प्रेगनेंसी खूब एंजॉय की।  वे सोशल मीडिया पर इस दौरान काफी एक्टिव रहीं और उन्होंने बेबी बंप प्लान्ट करते कई सारी तस्वीरें शेयर कीं।

- Advertisement -