बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियो ने अपनी फिल्मो में किया है अपना असली नाम इस्तेमाल!

0
739
- Advertisement -

दोस्त फिल्म जगत हो या टीवी जगत हो दोनों ही जगह के कलाकारों को अपने काम के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है, फिल्म के किरदार के अनुसार ही सितारों को अपना नाम रखना पड़ता है। इन कलाकारों का नाम भी कुछ भी रख दिया जाता है लेकिन, क्या आपको पता है कई फिल्मो में कुछ एक्ट्रेस ने अपना रियल नाम इस्तेमाल किया है लोगो ने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था। आईये जानते है उन अभिनेत्रियो के बारे में जिन्होंने अपने नाम का उपयोग अपनी फिल्म में किया है।
आलिया भट्ट

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया की फिल्म “शानदार ” में आलिया का नाम उनका आलिया ही रखा गया था।
लीजा हेडन

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर और ऐश्वर्या रॉय और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में लीजा का नाम उनके रियल नाम पर रखा गया था।
रवीना टंडन 
बॉलीवुड अभिनेता आमिर , सलमान, रवीना और करिश्मा की फिल्म ‘ अंदाज अपना अपना ” में रवीना का नाम उनके रोल में यूज़ किया गया था।
प्रीति जिंटा 

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देवल के साथ फिल्म सोल्जर में प्रीति का नाम प्रीति ही रखा था।
रानी मुखर्जी

बॉलीवुड अभिनेता सलमान के साथ फिल्म हेलो ब्रदर में रानी मुखर्जी की रानी नाम से पहचान मिली।

- Advertisement -