दोस्तों बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की बहन अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘जबरिया बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही दिखा पाई हैं। लेकिन फिल्म के प्रमोशन में दोनों ही सितारों ने कोई कमी नही छोड़ी थी, प्रमोशन के दौरान परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ ‘द कपिल शर्मा शो’ पर भी फिल्म प्रमोशन करने पहचे थे जहा पर दोनों सितारों ने खूब मस्ती की थी और कई तरह की बात भी हुई थी।
दोनों स्टार्स फिल्म का प्रमोशन करने ‘द कपिल शर्मा’ में पहुंचे। जहां उन्होंने खूब मस्ती की और कई सावलों के बेबाकी से जवाब दिए। इस दौरान कपिल ने उनसे पूछा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो किस एक्टर के साथ ‘जबरिया जोड़ी’ बनाना चाहेंगी। इस पर परी ने जवाब दिया, अगर उन्हें मौका मिला तो वो सैफ अली खान को किडनैप करेंगी और उन्हीं के साथ अपनी जबरिया जोड़ी बनाएंगी।
परिणीति चोपड़ा ने आगे बोला कि, इन्होंने करीना को भी बोला था कि में सैफ अली खान को पसंद करती हु। करीना ने यह बात जानकर सहज हैं। वास्तविक जिंदगी में परिणीति चोपड़ा और सैफ अली खान की जोड़ी नामुमकिन लगती हैं।पहली बात तो यह कि, सैफ अली खान मैरिड हैं। दूसरी बात यह कि परिणीति की आयु में 18 वर्ष का अंतर है साथ ही सैफ अली खान 3 बच्चों के पिता जी भी हैं।
बता दे इससे पहले भी परिणीति ने सैफ अली के लिए अपनी फीलिंग्स खुलकर ज़ाहिर की हों। इससे पहले भी कई बार परी ये बात चुकी हैं कि वो सैफ को काफी पसंद करती हैं। एक बार कपिल के शो में उन्होंने ही बताया था कि एक दौर था जब वो लेज़ चिप्स के पैकेट संभालकर रखती थीं क्योंकि पैकेट पर सैफ की फोटो छपी होती थी।
बॉलीवुड के इस शादीशुदा अभिनेता पर फ़िदा हैं परिणीति चोपड़ा, 3 बच्चों का पिता है ये अभिनेता!
- Advertisement -
- Advertisement -