राखी सावंत ने 9 पुरुषों की तस्वीरें शेयर कर फैंस को कहा, “बताओ कौन है मेरा असली पति”!

0
782
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते काफी दिनों से वो अपनी सीक्रेट शादी और अपने अनदेखे पति को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। राखी सावंत ने सीक्रेट वेडिंग कर ली है, लेकिन उनका पति अभी तक सामने नहीं आया है।

राखी की सीक्रेट शादी इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। लेकिन राखी सावंत ने अपने पति रितेश की फोटो अपने फैंस के साथ शेयर कर दी है लेकिन इसमें थोड़ा ट्विस्ट है।  राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने फैंस को कह रही है अंदाजा लगाओं कि इन 9 लोगों में उनका पति कौन है।

वीडियो में राखी बिग बॉस के घर में अपने पति के साथ एंट्री कर सकती हैं। राखी ने अपने फॉलोवर्स से कहा है कि वो इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाए कि उनके पति की तस्वीर कौन सी है। वहीं राखी के इस पोस्ट पर लोग जवाब देते भी दिखाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

Konsa Mera husband hai

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on


राखी वीडियो में मैरिड अवतार में दिखाई दे रही हैं, जिसमें उन्होंने मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर भरा हुआ है। इस वीडियो में वह कह रही हैं- ”हाय फैंस, कितने लोग बेकरार हैं मेरे हसबैंड से मिलने के लिए, कितने लोग मुझे बिग बॉस में देखने के लिए एक्साइटेड हैं लेकिन चलिए मैं आपका काम आसान कर देती हूं। इस वीडियो के साथ मैं कुछ फोटोज शेयर कर रही हूं। आपको बताना है कि इसमें से मेरा हसबैंड कौन है। किसके साथ मैंने शादी की है।”

- Advertisement -
- Advertisement -