सुनकर थोडा अजीब लगता है की अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार को भी अपने बॉलीवुड करियर को लेकर कुछ अफ़सोस रहे है। महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कई अहम बातों का खुलासा किया जिसमे उन्होंने बताया की कुछ फैसले उन्होंने भी लिए जिनके ऊपर आज उन्हें बेहद अफ़सोस है।
लेकिन आप कह सकते है की अमिताभ बच्चन भी इंसान है कोई भगवान् तो नहीं है की उनसे गलतियां न हो। तो आईये नज़र डालते है अमिताभ द्वारा लिए गए ऐसे फैसले जो वो अपने करियर में की गयी बड़ी गलतियों में सबसे बड़ी मानते है।
1.निशब्द :
इस फिल्म में काम करने की सलाह शायद अमिताभ कभी न मानते पर ये उनकी सबसे बड़ी गलती रही। दर्शकों के भारतीय समूह को इस मोशन पिक्चर में बिग बी के असामान्य भाग से राज़ी नहीं किया गया था। अमिताभ बच्चन ने एक जवान औरत के लिए एक बुजुर्ग व्यक्ति की भावुक भावनाओं का अनुभव किया। अमिताभ की एक आदर्श छवि को इस किरदार से काफी नुक्सान हुआ है।
2.बूम:
इस फिल्म में काम करने का फैसला भी शायद उन्हें जिंदगी भर सालता रहेगा। एक बी ग्रेड फिल्म में अभिनय करके उन्हें काफी आलोचनाएँ झेलनी पड़ी और शायद वो खुद भी नहीं समझ पाए की उन्होंने ये फिल्म क्यों साइन की थी।