दोस्तों आज के समय में फिल्म सितारों से ज्यादा उनके बच्चे सुर्खियो में रहते हैं। उनकी तस्वीरें बचपन से ही लाखों-करोड़ों में बिकनी शुरू हो जाती है। चाहे बात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की हो या शाहरूख के बेटे अबराम की या अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा की, ये सभी किड्स काफी क्यूट और मासूम दीखते हैं। लेकिन आज हम आपको बता रहे ऐसे स्टारकिड्स के बारे में जिनकी शक्ल अपनी मां से मिलती है। आइए जानें ऐसे ही सितारों के बच्चो के बारे में।
अमृता सिंह और सारा अली खान
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी सारा अली अपनी माँ की तरह ही बहुत खुबसूरत दिखती हैं। साथ ही सारा को उनकी मां अमृता सिंह से जोड़ा जाता और यह तुलना उनकी लुक को लेकर किया जाता है। लोग सारा को अमृता सिंह की कार्बन-कॉपी है और इन दोनों की तस्वीरों को देखकर भी कुछ ऐसा ही लगता है। अमृता सिंह अपने यंग एज में सारा की तरह दिखती थीं।
ट्विंकल खन्ना और नितारा खन्ना
बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना नितारा भी चर्चित स्टारकिड्स में से एक है, अभिनेता अक्षय और ट्विंकल उनको मीडिया से दूर रखते है लेकिन जब-जब उनकी बच्ची की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होती है। नितारा के लुक की बात करें तो उनकी शक्ल अपनी मां ट्विंकल खन्ना से मिलती है। इन दोनों के बचपन की तस्वीरों को देखने पर इनमें फर्क करना मुशकिल हो जाता है।
करीना कपूर खान और तैमूर अली खान
सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान सबसे फेमस स्टारकिड्स है। वो इतने फेमस है कि उनकी एक तस्वीर पाने के लिए फोटोग्राफरों के बीच होड़ लगी रहती है। वहीं, कई मौको पर उनकी तुलना मां करीना कपूर से की जाती है। दरअसल तैमूर और करीना की शक्ले मिलती है। करीना के बचपन की तस्वीरों को देखने पर वो काफी हद तक तैमूर जैसी लगती है। करीना बचपन में जितनी क्यूट थीं, तैमूर भी उतने ही क्यूट है।
ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन
बॉलीवुड फिल्म जगत की सबसे खुबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन भी उनकी तरह ही बहुत खुबसूरत रो क्यूट दिखती है। उनके फोटोज अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इनमें से कई तस्वीरों में आराध्या ऐश्वर्या जैसी दिखती है। ऐश्वर्या के बचपन की तस्वीरों की तुलना अगर आराध्या की तस्वीरों से की जाए तो ये दोनों हूबहू लगते है।
काजोल और युग देवगन
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और अजय देवगन का बेटा युग देवगन 9 साल है और कजोल अकसर की उनकी तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती है। कजोल के बचपन की तस्वीरे और उनके बेटे युग की तस्वीरे देखें तो वो एक से लगते है।
सारा अली खान सहित इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के बच्चे भी दिखते हैं बिलकुल उनकी तरह!
- Advertisement -
- Advertisement -