800 करोड़ का घर, स्विट्जरलैंड में 33 करोड़ का बंगला, 11 अरब करोड़ का मालिक है ये अभिनेता!

0
498
- Advertisement -

बॉलीवुड बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता सैफ अली खान को नवाब कहे जाते है। बता दे की सैफ रियल लाइफ में भी नवाब खानदान से ताल्लुक रखते है,सैफ अली खान नवाबों के खानदान से हैं। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और भोपाल के नवाब रह चुके हैं। इफ्तिखार अली खान पटौदी भोपाल के नवाब थे।


खबरों के अनुसार वर्तमान में सैफ अली खान की कुल संपत्ति लगभग 1100 करोड़ रुपए यानी कि 11 अरब है। वह हर साल 55 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। सैफ अली खान के पटौदी पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपए है जो भारत के हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है। इसके अलावा उनका स्विट्जरलैंड में लगभग 33 करोड़ रुपए एक बंगला है।

सैफ अली खान के पास एक से बढ़कर एक महंगी, लग्जरी और स्टाइलिश बाइक एवं कार हैं। सैफ अली खान के पास 9.32 लाख रुपए की कीमत वाली Harley Davidson Iron 883 बाइक है। सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी की है। इनका बेटा तैमूर अली खान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है।

बता दे की जल्द ही सैफ अली खान फिल्म लालकप्तान में नजर आने वाले है साथ ही फिल्म तानाजी द अनसंग स्टोरी में अजय देवगन के साथ नजर आने वाले है। वही उनकी वाइफ करीना कपूर फिल्म गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली है।

- Advertisement -