मलाइका को किस करते हुए अर्जुन ने शेयर की फोटो, यूजर्स ने किया ट्रोल- बोले- अब तू दोनों का करियर हुआ खत्म!

0
542
- Advertisement -

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सलमान खान के भाई अरबाज़ खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर मलाइका ने गोल्डन कलर की स्पार्कल शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं। मलाइका उनके जन्मदिन के मौके पर उनके कई दोस्तों ने विश किया लेकिन अर्जुन कपूर ने जिस तरह से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी वो बेहद अलग थी और जिसकी वजह से इन दोनों को सलमान खान के फैन्स ने बुरी तरह ट्रोल कर दिया।


बता दे की अभिनेता अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया। फोटो में अर्जुन के साथ मलाइका भी नजर आ रही थीं। फोटो में अर्जुन मलाइका को किस करते नजर आ रहे थे। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने दिल का इमोजी बनाया। एक्टर के इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं। लेकिन कुछ यूजर जो की सलमान खान के फैन्स लग रह थे उनको ये फोटो बिलकुल भी पंसद नही आई और इनको ट्रोल करना शुरू कर दिया ।

- Advertisement -

#LautAayiDiwali with Tata Sampann & Sanjeev Kapoor

#LautAayiDiwali is Tata Sampann's nostalgic ode to Diwali memories. All of us have memories of what Diwali used to be, how we used to celebrate, and most importantly – all the food that was cooked at home. Let's celebrate these moments & relive our memories of a perfect Diwali. #Contest – Click on https://bollywoodpapa.com//bit.ly/4_GetRecipes to download a list of specially curated Diwali recipes by MasterChef Sanjeev Kapoor – and get a chance to meet Sanjeev Kapoor & win daily gifts. *T&C apply

Posted by Filmydrama on Wednesday, October 23, 2019

सलमान खान के फैंस ने दोनों को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- अर्जुन ये क्या कर दिया भाई आपने। एक दुसरे यूजर ने लिखा- अगर सलमान भाई ने ये तस्वीर देख ली तो सोचो क्या होगा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- अब दोनों को फिल्में नहीं मिलेंगी। समझ लो तुम दोनों का करियर खत्म है अब। हालांकि दोनों की इस तस्वीर को पसंद करने वालों की कमी नहीं है। कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो इनके रिलेशनशिप को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं कृति सेनन और जैक्लीन फर्नांडिस से लेकर रणवीर सिंह ने भी अर्जुन कपूर के इस पोस्ट पर कमेंट किया है।बता दे की अर्जुन और मलाइका काफी समय से अपने रिश्ते को लेकर चर्चाओ में बने हुए है और दोनों के शादी की भी खबरे भी कई बार ल वायरल हो चुकी है

- Advertisement -