दोस्तों दिवाली के मौके पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने बंगले जलसा पर पार्टी दी। पार्टी में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज शामिल हुए। वहीं पार्टी के फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर फिर से अजय देवगन और काजोल को ट्रोल किया गया। बता दे की अपने मेकअप को लेकर नीसा ट्रोल हुई। सोशल मीडिया पर अक्सर नीसा के फोटोज वायरल होते हैं।
बता दे की नीसा सिंगापुर से पढ़ाई कर रही हैं। वहीं अजय देवगन का बेटे युग की उम्र 8 साल है। नीसा के फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। नीसा काफी कम मीडिया के सामने आती हैं। वहीं अधिकतर जब भी वो मीडिया के सामने आती हैं तो मां काजोल या फिर पिता अजय के साथ ही नजर आती हैं। लेकिन बावजूद इसके वो जब भी मीडिया के सामने आती हैं, तब सुर्खियों में आ जाती हैं।
बता दें इससे पहले नीसा को उनके छोटे कपड़ों की वजह से ट्रोल किया गया था। बेटी नीसा के ट्रोल होने को लेकर अजय देवगन का बयान भी आया था। अजय देवगन ने कहा था, ‘वो सिर्फ 15 साल की है। लोग ये भूल जाते हैं और कुछ भी बकवास करते हैं। उसने लॉन्ग टीशर्ट पहनी थी। साथ में शॉर्ट्स भी था। टीशर्ट ज्यादा लंबी थी इसलिए शॉर्ट्स दिखे नहीं और लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया।’
इसके अलावा नीसा एक बार दादा के निधन के बाद अगले दिन पार्लर में दिखने को लेकर भी ट्रोल हो गई थीं। तब बेटी के बचाव में अजय देवगन ने कहा था कि ‘जो लोग ये करते हैं उनका माइंडसेट वैसा ही होता है। हमें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता है। ना ही हम ऐसी बातों को तवज्जो देते हैं जो झूठी आईडी से कमेंट करते रहते हैं।’
बता दे की अजय देवगन संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ आलिया भट्ट के साथ पहली बार नज़र आने वाले है। इसके अलावा अजय तानाजी: द अनसंग वॉरियर, भुज द प्राइड इंडिया और मैदान जैसी फिल्मों में भी नज़र आने वाले हैं।