बॉलीवुड की सफल और दमदार अभिनेत्री तब्बू आज अपना 47वां जन्मदिन किया हैं। तब्बू से अक्सर उनकी शादी को लेकर लोग सवाल करते रहते हैं लेकिन वो हमेशा ताल देती थी। अभी हाल ही में तब्बू ने इस राज पर से पर्दा उठाते हुए एक मशहूर एक्टर का नाम लिया है और ये बताया है की यहीं हैं वो जिनकी वजह से आज तक उन्होनें शादी नहीं की।
इस अभिनेता के प्यार में पागल है तब्बू, इसीलिए अब तक नही की शादी, नाम जानकर लगेगा झटका
- Advertisement -
आपको बता दे की तब्बू ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ये बताया है की उन्होनें बॉलीवुड के मशूए एक्टर अजय देवगन की वजह से अबतक शादी नहीं की। तब्बू ने बताया की वो और अजय एक दुसरे को पिछले 25 सालों से जानते हैं, तब्बू के चाचा मुंबई के जिस बिल्डिंग में रहते थे उसी में अजय भी अपनी फैमिली के साथ रहते थे। तब्बू अक्सर अपने चाचा के यहाँ आती जाती रहती थी और इसी दौरान उनकी मुलाकात अजय से हुई।
तब्बू के चचरे भाई और अजय एक दुसरे के बहुत अच्छे दोस्त थे। तब्बू बताती हैं की अजय और वो एक साथ ही बड़े हुए है और जवानी के दिनों में जब तब्बू कहीं अकेले बाहर जाती थी तो उनके चचरे भाई और अजय दोनों उनका पीछा करते थे ताकि कोई उन्हें रस्ते में परेशान न करें। तब्बू ने आगे कहा की उन्होनें तभी अपनी शादी की जिम्मेदारी अजय को दे दी थी लेकिन अजय आजतक उनके लिए कोई लड़का नहीं ढूंढ पाए और इसलिए वो आज भी कुंवारी हैं। बता दे की अजय और तब्बू कई फिल्मो में एक साथ काम कर चुके है और फैंस कोइनकी जोड़ी काफी पंसद भी आयी है।
- Advertisement -