बाथटब में राखी सावंत का दिखा बोल्ड अंदाज, क्या पति ने खींची हैं तस्वीरें?

0
587
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंतकाफी समय से अपनी सीक्रेट वेडिंग से खूब सुर्खियां बानी हुई है। अपने अतरंगी बयानों की तरह उनके कपड़े भी कुछ निराले से होते हैं। तो चलिए देखें ऐसे ही अतरंगी से राखी सावंत के दस अवतार। जिन्हें देखकर आप माथा पकड़कर बैठ जाएंगे। शादी के बाद से राखी सावंत लगातार अपनी नई-नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं।

शादी की तस्वीरों से लेकर ब्राइडल फोटोशूट के बाद अब बाथटब में राखी सावंत की तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं। हाल ही में ड्रामा क्वीन राखी ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। नई तस्वीरों में राखी बाथटब में एन्जॉय करती नजर आ रही हैं।

राखी ने अपनी इन बोल्ड तस्वीरों को कैप्शन दिया,  “Having fun with my love 😍 getting crazy 😜।” राखी का कैप्शन इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि वो अपने पति रितेश के साथ बाथटब में एन्जॉय कर रही हैं। राखी ने गले में मंगलसूत्र भी पहना हुआ है। राखी के पति किसी भी फोटो में उनके साथ दिखाई नहीं दे रहे हैं।

राखी ने अपनी शादी करने की बात को तो स्वीकार कर लिया है। लेकिन एक्ट्रेस ने अभी तक अपने पति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। राखी के पति की अभी तक कोई फोटो भी सामने नहीं आया है। इससे पहले भी राखी ने मीडिया और फोटोज के सामने कमाल से शादी की बात कही था, लेकिन उकी शादी नहीं हुई। वहीं अपने स्यंवर में भी वो पहले ही शादी कर चुकी हैं, पर वो शादी ज्यादा टिकी नहीं।

- Advertisement -